Edited By Utsav Singh,Updated: 03 Aug, 2024 03:19 PM
UPSC क्लीयर कर IAS बनने का सपना लेकर दिल्ली गई एक छात्रा ने बीते दिन दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में आत्महत्या कर ली। छात्रा ने खुदकुशी करने से पहले एक पत्र लिखा।
नेशनल डेस्क : UPSC क्लीयर कर IAS बनने का सपना लेकर दिल्ली गई एक छात्रा ने बीते दिन दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में आत्महत्या कर ली। छात्रा ने खुदकुशी करने से पहले एक पत्र लिखा। इस घटना की जानकारी जैसे ही छात्रा के घरवालों को हुई,वे हैरान रह गए। मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई हो। छात्रा के पत्र को पढ़कर घरवालों के आसू नहीं थम रहे। उसने इस पत्र में बेहद चौंकाने वाली बातें भी लिखी हैं। बता दें कि छात्रा ने पत्र में लिखा है कि उसका सपना पहले प्रयास में IAS बनने का था लेकिन यह संभव नहीं हो सका।
वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी
अंजलि ने अपने पत्र में बताया कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी। उसने बहुत कोशिश की बाहर निकलने की पर यह संभव नहीं हो सका। अंजलि ने कहा कि आप सभी ने मेरी बहुत सहायता की है। हर कदम पर साथ दिया है, पर अब मुझसे नहीं हो पा रहा है। आप लोग मुझे माफ कर दें और अब मैं इस दुनिया को अलविदा कह रही हूं।
आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं
छात्रा ने अपने पत्र में आगे लिखा कि यहां के अन्य स्टूडेंट्स भी कई तरह के परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उसने कहा कि आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। पर अब मैं इस तरह की परेशानियों का सामना करते-करते थक गई हूं। छात्रा ने यह भी कहा कि PG और होस्टल वाले छात्रों को लूट रहे हैं। कई छात्र तो यह भार झेल भी नहीं पाते हैं। साथ ही पत्र में छात्रा ने अपने परिवार का आभार जताया और कहा की आपलोग मुझे माफ कर देना।वर्तमान में छात्रा दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक किराए के कमरे में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।