मैं अपनी फिल्म के माध्यम से अपने राष्ट्र की प्रामाणिकता के नुकसान को चित्रित करना चाहता था: रस्तिस्लाव बोरोस

Edited By Pardeep,Updated: 23 Nov, 2024 11:15 PM

i wanted to portray loss of authenticity of my nation through my film

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित फिल्म 'द स्लगार्ड क्लान' के निर्देशक रस्तिस्लाव बोरोस ने कहा कि स्लोवाकिया एक युवा राष्ट्र है जो बढ़ते पूंजीवाद और उपभोक्तावाद के कारण अपनी प्रामाणिकता खो रहा है।

नेशनल डेस्कः 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित फिल्म 'द स्लगार्ड क्लान' के निर्देशक रस्तिस्लाव बोरोस ने कहा कि स्लोवाकिया एक युवा राष्ट्र है जो बढ़ते पूंजीवाद और उपभोक्तावाद के कारण अपनी प्रामाणिकता खो रहा है। 

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मैं अपने देश की आत्मा को दिखाना चाहता था। यह एक बहुत ही युवा राज्य है। इसे आज़ाद हुए ज़्यादा समय नहीं हुआ है। मैं फ़िल्म के ज़रिए कुछ प्रामाणिक दिखाना चाहता था। इसलिए, मैंने वास्तविकता न दिखाने का फ़ैसला किया, बल्कि एक रूपक या रूपक प्रस्तुत करना चाहा। यह मेरे देश के लिए एक सपना है। देश के युवाओं की सारी आकांक्षाएँ उपभोक्तावाद पर आधारित हैं।" 

बेल्किस बायरक ने अपनी फिल्म ‘गुलिज़र’ के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म बनाते समय उन्हें किस तरह के फंड की ज़रूरत थी। उन्होंने कहा, “ज़्यादातर पूर्वाग्रह की वजह से फिल्म के लिए फंड मिलना मुश्किल होता है। मैन्सप्लेनिंग इंडस्ट्री से आती है, सांस्कृतिक संस्थानों से नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि “अगर आप समाज के किसी वर्ग का विरोध करने वाले विचार रखते हैं तो इसमें चुनौतियां होंगी।” 

मनीजेह हेकमत और फेज अजीजखानी द्वारा निर्देशित ‘फियर एंड ट्रेम्बलिंग’ एक ऐसी महिला की कहानी है जिसका अटूट विश्वास उसे अकेलेपन की ओर ले जाता है, जिससे वह परिवार और सामाजिक संबंधों से कट जाती है। यह अत्यधिक दृढ़ विश्वास उसके गहरे अकेलेपन का मूल कारण बन जाता है। फेज अजीजखानी ने कहा कि फिल्म का नाम ही इस फिल्म को बनाने के अनुभव को दर्शाता है। 

अपने समापन भाषण में, फिल्म के लिए धन जुटाने के बारे में बोलते हुए, अज़ीज़खानी ने कहा कि जो सिनेमा सत्ता प्रतिष्ठान का समर्थन करता है, उसे धन मिलता है, हालांकि स्वतंत्र और तटस्थ सिनेमा को धन नहीं मिलता है और उसे मित्रों, परिवार और स्वयं के संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। 

तीन फिल्मों 'द स्लगर्ड क्लान', 'गुलिज़र' और 'फ़ियर एंड ट्रेम्बलिंग' के निर्देशकों ने आज गोवा में आयोजित 55वें IFFI के अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन श्रीयंका चटर्जी ने किया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!