'ऐसे राज्य से आती हूं, जहां हिंदी पढ़ना गुनाह', सीतारमण बोली- हिंदी सीखी तो सड़कों पर मेरा मजाक उड़ाया गया

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Dec, 2024 08:56 PM

i was ridiculed for learning hindi sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि बचपन में तमिलनाडु में हिंदी सीखने पर उनका मजाक उड़ाया गया। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिल समेत सभी स्थानीय भाषाओं का सम्मान बढ़ाया है।

नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि बचपन में तमिलनाडु में हिंदी सीखने पर उनका मजाक उड़ाया गया। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिल समेत सभी स्थानीय भाषाओं का सम्मान बढ़ाया है। लोकसभा में बैंककारी विधियां (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण समाजवादी पार्टी के सदस्य राजीव रॉय द्वारा उन्हें लिखे गए एक पत्र का उल्लेख करते हुए हिंदी में कुछ कह रही थीं।

ऐसे राज्य से आती हूं, जहां हिंदी पढ़ना गुनाह 
सीतारमण ने हिंदी के एक शब्द पर अटकने पर कहा, ‘‘मेरी हिंदी भाषा इतनी अच्छी नहीं है। मैं बोलचाल की भाषा में महज कुछ 10 शब्द बोल लेती हूं। हिंदी की इतनी शब्दावली जरूर समझती हूं कि क्या अपशब्द है और क्या नहीं।'' मूल रूप से तमिलनाडु से संबंध रखने वाली सीतारमण ने कहा, ‘‘मैं एक ऐसे राज्य से आती हूं, जहां हिंदी पढ़ना गुनाह है, इसलिए मुझे बचपन से हिंदी पढ़ने से रोका गया।''

हिंदी सीखी तो सड़कों पर मेरा मजाक उड़ाया गया
जब तमिलनाडु के कुछ द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) सदस्यों ने सीतारमण की टिप्पणी का विरोध किया तो उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं कहती हूं कि (तमिलनाडु में) माहौल हिंदी सीखने के अनुकूल नहीं था तो यह मैं तमिलनाडु में अपने निजी अनुभव से कहती हूं। मेरा अपना अनुभव है कि स्कूल से अलग जब मैंने हिंदी सीखी तो सड़कों पर मेरा मजाक उड़ाया गया। यह मेरा अपना अनुभव है।'' उन्होंने द्रमुक सांसदों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘वे हिंदी को थोपने के खिलाफ हैं, मैं उसका समर्थन करती हूं। किसी पर कुछ भी नहीं थोपा जाना चाहिए।''

PM ने तमिल सहित सभी स्थानीय भाषाओं का बढ़ाया सम्मान
सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' की बात करते हैं और सभी राज्यों को उनकी भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी उच्च शिक्षा भी स्थानीय भाषाओं में दी जानी चाहिए। इसलिए मुझे कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आज तमिलनाडु में भी मेडिकल शिक्षा तमिल में प्राप्त की जा सकती है।''

तमिल भाषा को UN में ले जाने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री
उन्होंने द्रमुक सांसदों के आरोपों के जवाब में कहा, ‘‘तमिल भाषा के प्रति मुझे भी अन्य भाषाओं की तरह प्यार है। वे हिंदी भाषा थोपने का विरोध करते हैं, अच्छी बात है, लेकिन मुझ पर हिंदी नहीं सीखने का दबाव क्यों डाला गया। मैं जो भाषा सीखना चाहूं, सीख सकती हूं।'' सीतारमण ने कहा कि मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो तमिल भाषा को संयुक्त राष्ट्र में ले गए, वह बार-बार अपने भाषणों में तमिल कवियों के उद्धरण का उल्लेख करते हैं क्योंकि वह उस भाषा का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक के गठबंधन सहयोगी दलों से बने एक प्रधानमंत्री का नाम बताएं जिन्होंने तमिल कवियों को उद्धृत किया। हमारे प्रधानमंत्री (मोदी) ने किया।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!