mahakumb

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को लेकर बड़ा ऐलान, ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा सेमीफाइनल मैच

Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Mar, 2025 08:28 AM

icc champions trophy 2025  semi final match team india australia

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने नॉकआउट चरण में प्रवेश कर चुका है, जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने प्लेइंग इलेवन को...

नेशनल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने नॉकआउट चरण में प्रवेश कर चुका है, जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारत सेमीफाइनल में बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरेगा और वही टीम खेलेगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी।

स्पिनरों का रहेगा दबदबा, स्कोर 250 तक पहुंचाना होगा जरूरी

रवि शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा कि दुबई की पिच पहले से इस्तेमाल हो चुकी है, जिससे यह धीमी रहेगी और स्पिनरों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, "मैदान का स्क्वैर काफी थक चुका है और पिच पर पहले ही काफी खिलाड़ी दौड़ चुके हैं। इसका दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए स्पिनरों को खिलाना बेहद जरूरी होगा।"

शास्त्री के मुताबिक, अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है, तो 240-250 का स्कोर बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में, भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा और पिच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनानी होगी।

हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ेगा, वरुण चक्रवर्ती फिर बन सकते हैं एक्स-फैक्टर

रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे। इसका मतलब है कि भारत चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ हार्दिक पंड्या दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। इसके चलते, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को सेमीफाइनल में भी बाहर बैठना पड़ेगा।

वरुण चक्रवर्ती सेमीफाइनल में भी एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा, भारतीय स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने चार स्पिनरों को खिलाया था, जिन्होंने 37.3 ओवर में 9 विकेट झटके थे। इससे साफ है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी स्पिनर्स की भूमिका अहम रहने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल
  3. विराट कोहली
  4. श्रेयस अय्यर
  5. केएल राहुल (विकेटकीपर)
  6. हार्दिक पंड्या
  7. अक्षर पटेल
  8. रवींद्र जडेजा
  9. कुलदीप यादव
  10. वरुण चक्रवर्ती
  11. मोहम्मद शमी

सेमीफाइनल में भारत की रणनीति क्या होगी?

  1. स्पिनरों पर भरोसा – दुबई की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी, इसलिए भारत चार स्पिनरों के साथ उतरेगा।
  2. संतुलित बल्लेबाजी लाइनअप – रोहित, कोहली, गिल, श्रेयस और राहुल जैसे बल्लेबाजों को शुरुआत से टिककर खेलना होगा।
  3. तेज गेंदबाजी का समर्थन – शमी और पंड्या मिलकर तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!