Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Mar, 2025 04:18 PM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है, जहां 9 मार्च को दुबई क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। 8 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की वापसी हुई, जिसमें पाकिस्तान को 29 वर्षों में पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की...
नेशनल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है, जहां 9 मार्च को दुबई क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। 8 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की वापसी हुई, जिसमें पाकिस्तान को 29 वर्षों में पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था। हालांकि, मेजबान टीम के लिए यह अभियान निराशाजनक रहा, क्योंकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बन गई।
अब जब फाइनल मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, आइए जानते हैं कि इस चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी इनामी राशि दांव पर लगी है और कौन-कौन सी टीमें कितना पैसा जीत सकती हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इनामी राशि
इस टूर्नामेंट के विजेता को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) की बड़ी इनामी राशि मिलेगी, साथ ही चमचमाती ट्रॉफी भी दी जाएगी। वहीं, उपविजेता टीम को भी बड़ा इनाम मिलेगा और उसे 9.75 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
सेमीफाइनलिस्ट टीमों को भी मिला बड़ा इनाम
जो टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सकीं, उन्हें भी मोटी रकम दी जाएगी। इन दोनों टीमों को 4.85 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का कुल प्राइज पूल लगभग 60 करोड़ रुपये रखा गया है, जो 2017 के संस्करण की तुलना में 53% अधिक है।
पूरी इनामी राशि का विवरण:
- विजेता टीम: ₹19.5 करोड़
- उपविजेता टीम: ₹9.75 करोड़
- सेमीफाइनल (हारने वाली टीमें): प्रत्येक को ₹4.85 करोड़
- पांचवें और छठे स्थान की टीमें: ₹3 करोड़
- सातवें और आठवें स्थान की टीमें: ₹1.2 करोड़
हर मैच जीतने पर भी मिलेगा इनाम
इस टूर्नामेंट में सिर्फ फाइनलिस्ट ही नहीं, बल्कि लीग स्टेज में भी जीतने वाली टीमों को इनाम दिया गया। आईसीसी ने घोषणा की थी कि हर मैच जीतने पर टीमों को करीब 29.5 लाख रुपये मिलेंगे। साथ ही, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों को 1.08 करोड़ रुपये की न्यूनतम राशि भी दी जाएगी।
आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी हर चार साल में एक बार आयोजित होगी, ठीक वैसे ही जैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप। अब देखना होगा कि 9 मार्च को कौन सी टीम इस भारी-भरकम इनामी राशि और प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाती है।