Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Sep, 2024 01:59 PM
अक्टूबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित होना था, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के चलते इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया है। अब सभी मैच दुबई और शारजाह के मैदानों...
नेशनल डेस्क: अक्टूबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित होना था, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के चलते इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया है। अब सभी मैच दुबई और शारजाह के मैदानों में खेले जाएंगे। ICC ने टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
सिर्फ 115 रुपये में मिलेगा टिकट
आईसीसी ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टिकट के दाम बेहद कम रखे हैं। एक टिकट की कीमत केवल 5 दिरहम (करीब 115 रुपये) तय की गई है, जिसे आईसीसी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस घोषणा को खास बनाने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर लेजर शो के माध्यम से टिकट की कीमतों का ऐलान किया गया।
18 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा मुफ्त प्रवेश
आईसीसी ने 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए मुफ्त में स्टेडियम में प्रवेश की सुविधा दी है, ताकि अधिक से अधिक युवा मैच देखने पहुंचे।
10 टीमें लेंगी हिस्सा
इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है।
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
ग्रुप बी: बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज
प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 18 अक्टूबर को शारजाह में होंगे, जबकि फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।