mahakumb

IDFC फर्स्ट बैंक और RuPay ने लॉन्च किया यूपीआई सक्षम क्रेडिट कार्ड, FIRST EA₹N का दिया गया नाम

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 Jan, 2025 03:53 PM

idfc first bank and rupay launch upi enabled credit card

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भारत के प्रमुख कार्ड नेटवर्क RuPay के साथ मिलकर एक नया UPI सक्षम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसे FIRST EA₹N नाम दिया गया है। यह कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट द्वारा समर्थित है और ग्राहकों को बिना किसी कठिनाई के ऑनलाइन लाभ प्राप्त...

नेशनल डेस्क। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भारत के प्रमुख कार्ड नेटवर्क RuPay के साथ मिलकर एक नया UPI सक्षम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसे FIRST EA₹N नाम दिया गया है। यह कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट द्वारा समर्थित है और ग्राहकों को बिना किसी कठिनाई के ऑनलाइन लाभ प्राप्त करने का अवसर देता है।

क्या है खास?

इस कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट क्रिएशन को पूरी तरह से क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया में एकीकृत किया गया है। इसका मतलब है कि ग्राहक एक ही समय में UPI भुगतान करने, रिवॉर्ड अर्जित करने और फिक्स्ड डिपॉजिट पर उच्च ब्याज दर प्राप्त करने का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक यूपीआई लेनदेन पर 1% तक कैशबैक भी दिया जाता है।

 

यह भी पढ़ें: “भारत का प्रतिनिधित्व करना बड़े सम्मान की बात”, Trump के शपथ समारोह में सबसे आगे बैठे दिखे विदेश मंत्री जयशंकर

 

आसान और सुविधाजनक

पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने वालों के लिए डिज़ाइन किया गया यह कार्ड ग्राहकों को भारत में 60 मिलियन से अधिक यूपीआई-सक्षम व्यापारियों से जुड़ने का मौका देता है। कार्डधारक प्रत्येक यूपीआई खर्च पर 1% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

कंपनी के बयान

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड प्रमुख श्री शिरीष भंडारी ने कहा, "यह कार्ड विशेष रूप से पहली बार क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वालों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य यूपीआई भुगतान को और अधिक फायदेमंद बनाना है।"

एनपीसीआई के श्री राजीथ पिल्लई ने कहा, "यह यूपीआई-सक्षम क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों के लिए लेन-देन को अधिक सुविधाजनक और लाभकारी बनाएगा।"

PunjabKesari

 

 

स्पेशल फीचर्स और लाभ:

➤ UPI एकीकरण: यह कार्ड 60 मिलियन से अधिक यूपीआई क्यूआर कोड पर यूपीआई लेनदेन के लिए सक्षम है।
➤ तत्काल कार्ड जारी: फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ कार्ड तुरंत जारी किया जाता है।
➤ कैशबैक ऑफर: नए कार्डधारकों को पहले 15 दिनों के अंदर UPI लेन-देन पर 100% कैशबैक मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें: थाईलैंड में छुट्टियां मातम में बदलीं: होटल के बाथटब में पत्नी की मिली लाश, शरीर पर 9 चोट के निशान


➤ रिवॉर्ड्स: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप के माध्यम से यूपीआई लेन-देन पर 1% कैशबैक।
➤ सुरक्षा: कार्ड के खो जाने पर ₹25,000 का कवर और व्यक्तिगत दुर्घटना कवर ₹2,00,000 तक का मिलेगा।

साथ ही बता दें कि यह क्रेडिट कार्ड भारतीय ग्राहकों को वित्तीय सेवाओं के नए अवसरों के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ कुशल धन प्रबंधन की सुविधा भी प्रदान करता है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक अब बैंक की वेबसाइट के जरिए इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!