'अगर अडानी भ्रष्ट हैं, तो कांग्रेस सरकारें उनकी कंपनी को निवेश क्यों दे रही', राहुल के बयान पर BJP का पलटवार

Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Nov, 2024 05:10 PM

if adani corrupt congress investment company bjp hits rahul statement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमेरिकी अभियोजकों द्वारा उद्योगपति गौतम अदाणी पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को इस संबंध में राहुल गांधी के बयान को लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने के प्रयासों का हिस्सा करार...

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमेरिकी अभियोजकों द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को इस संबंध में राहुल गांधी के बयान को लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने के प्रयासों का हिस्सा करार दिया। भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि जहां तक ​​​​अडानी समूह के खिलाफ आरोपों का सवाल है, तो यह कंपनी पर है कि वह स्पष्टीकरण जारी करके अपना बचाव करे। प्रधानमंत्री और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ राहुल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पात्रा ने कहा, “कानून अपना काम करेगा।”

अडानी भ्रष्ट हैं, तो कांग्रेस उनकी कंपनी को निवेश क्यों दे रही
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और कांग्रेस 2002 से मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं हुए और जिस दिन विपक्षी दल उन पर हमला कर रहा है, उसी दिन प्रधानमंत्री को विदेश में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला है। राहुल ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि विपक्ष अडानी के साथ मोदी की कथित निकटता को लेकर मोदी की विश्वसनीयता को खत्म करने में सफल रहा है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के शासन वाले विभिन्न राज्यों में अडानी समूह के निवेश का हवाला देते हुए, पात्रा ने कहा कि समूह ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के दौरान क्रमश: 25 हजार करोड़ रुपये और 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था।
 

उन्होंने कहा कि समूह ने द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) शासित तमिलनाडु में 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था और हाल ही में कौशल विकास फाउंडेशन के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को 100 करोड़ रुपये का दान दिया था। पात्रा ने कहा कि अगर अडानी "भ्रष्ट" हैं, तो कांग्रेस सरकारें उनकी कंपनी को निवेश क्यों करने दे रही हैं। अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी पर भारत में सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप लगाया है।

तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भारत 
अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि दी गई रिश्वत की जानकारी अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छिपाई गई, जिनसे अडानी समूह ने 12 गीगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति करने वाली परियोजनाओं के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे। अमेरिकी कानून अपने निवेशकों या बाजारों से जुड़े विदेशों में भ्रष्टाचार के आरोपों को आगे बढ़ाने की अनुमति देता है। हालांकि, अडानी समूह ने आरोपों को खारिज किया है। पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मोदी के प्रधानमंत्री रहते भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भारत अब तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर तरह के आरोप लगाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं और बृहस्पतिवार को भी शेयर बाजार में गिरावट के कारण 2.5 करोड़ से अधिक निवेशकों ने अपना काफी पैसा गंवा दिया।
PunjabKesari
कोविड टीकों के मुद्दे को लेकर केंद्र को घेरा 
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल ने राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार और कोविड टीकों के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था। पात्रा ने राहुल के इस दावे पर भी आपत्ति जताई कि उनकी पार्टी को न्यायपालिका का काम भी करना है। उन्होंने कहा कि यह अदालत की अवमानना ​​है। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल किसी मुद्दे से जुड़े कानूनी और तकनीकी पहलुओं को नहीं समझते और केवल कुछ सलाहकारों की बताई गईं बातों को दोहराते हैं। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल अब 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर "नाटक" शुरू करेंगे और कार्यवाही को बाधित करने व अर्थव्यवस्था को निशाना बनाने की कोशिश करेंगे। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!