Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Apr, 2025 05:42 PM
अगर आप अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं तो HDFC Bank का नया होम लोन ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बैंक वेतनभोगी और खुद का रोजगार करने वाले दोनों प्रकार के ग्राहकों को 9.40% से 9.95% तक की स्टैंडर्ड ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। यह दर अन्य...
नेशनल डेस्क: अगर आप अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं तो HDFC Bank का नया होम लोन ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बैंक वेतनभोगी और खुद का रोजगार करने वाले दोनों प्रकार के ग्राहकों को 9.40% से 9.95% तक की स्टैंडर्ड ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। यह दर अन्य बैंकों की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी मानी जा रही है।
8.75% ब्याज दर पर होम लोन का गणित
मान लीजिए आप HDFC Bank से 25 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं और उसकी अवधि 25 साल (300 महीने) है। यदि ब्याज दर 8.75% सालाना रहे तो आपकी मासिक EMI करीब 20,554 रुपये होगी। 25 साल में आप कुल 36,66,077 रुपये का ब्याज चुकाएंगे। यानी 25 लाख के कर्ज पर आपको कुल 61,66,077 रुपये बैंक को चुकाने होंगे। यह गणना दर्शाती है कि लंबी अवधि वाले लोन में ब्याज की राशि भी काफी बड़ी होती है, इसलिए सोच-समझकर फैसला लेना जरूरी है।
किन्हें मिलेगा फायदा?
-
वेतनभोगी कर्मचारी (Private और Government Sector दोनों)
-
खुद का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति
-
पहली बार घर खरीदने वालों को बड़ी राहत
क्या रखें ध्यान में?
होम लोन लेने से पहले निम्न बातों पर ध्यान दें:
-
ब्याज दर स्थिर है या फ्लोटिंग
-
लोन अवधि जितनी लंबी होगी उतना अधिक ब्याज देना होगा
-
EMI आपके मासिक बजट को कितना प्रभावित करेगी
-
समय से भुगतान करने पर क्रेडिट स्कोर सुधरता है