NDA को 400 से अधिक सीट मिलती तो Pok का भारत में शामिल होना संभव हो सकता था: केंद्रीय मंत्री

Edited By Pardeep,Updated: 08 Jul, 2024 02:25 AM

if nda had got more than 400 seats

केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने रविवार को दावा किया कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतता तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में शामिल करना और 1962 में चीन द्वारा कब्जाई गई...

अकोलाः केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने रविवार को दावा किया कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतता तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में शामिल करना और 1962 में चीन द्वारा कब्जाई गई भूमि को वापस लेना संभव हो जाता। अकोला में महायुति गठबंधन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंबे समय से पीओके को भारत के मानचित्र में शामिल करने का सपना देख रहे हैं। 

आयुष और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कहा, “पीओके भारत का अभिन्न अंग होने के बावजूद पाकिस्तान के नियंत्रण में है। भारत का लक्ष्य 1962 के युद्ध के दौरान चीन द्वारा कब्जाई गई भूमि को पुनः प्राप्त करना भी है। अगर 400 से अधिक सीटें (हाल के लोकसभा चुनावों में राजग) जीत जाते, तो दो-तिहाई बहुमत प्राप्त होता, जिससे ये आकांक्षाएं संभव हो जातीं।” 

बुलढाणा के सांसद ने आरोप लगाया कि यह झूठा प्रचार फैलाया गया कि अगर मोदी सत्ता में वापस आए तो संविधान बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान में बदलाव नहीं किया जा सकता और उन्होंने इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल को संविधान को पलटने का वास्तविक उदाहरण बताया।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!