फोन के Speaker की आवाज कम आ रही है तो ना हों परेशान! इन आसान तरीकों से कर सकते हैं ये हिडन सेटिंग

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 29 Jan, 2025 03:49 PM

if the sound is coming from the phone s speaker then do this hidden setting

अगर आपके स्मार्टफोन के स्पीकर की आवाज कम आ रही है और वॉल्यूम फुल करने के बाद भी कोई खास फर्क नहीं दिख रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन में एक खास हिडन सेटिंग ऑन करके स्पीकर की आवाज को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी ऐप को...

नेशनल डेस्क। अगर आपके स्मार्टफोन के स्पीकर की आवाज कम आ रही है और वॉल्यूम फुल करने के बाद भी कोई खास फर्क नहीं दिख रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन में एक खास हिडन सेटिंग ऑन करके स्पीकर की आवाज को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करने या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। यह सेटिंग फोन में पहले से मौजूद होती है बस इसे एक्टिवेट करना पड़ता है। आइए जानते हैं इसे कैसे ऑन करें और आवाज कम आने की अन्य वजहों को कैसे ठीक किया जा सकता है।

क्या है यह हिडन सेटिंग?

फोन में पहले से मौजूद साउंड एन्हांसमेंट (Sound Enhancement) या स्पीकर बूस्ट (Speaker Boost) जैसी सेटिंग्स डिफॉल्ट रूप से बंद होती हैं। इन्हें ऑन करने से फोन की ऑडियो क्वालिटी बेहतर हो जाती है और आवाज ज्यादा क्लियर और तेज सुनाई देने लगती है।

कैसे ऑन करें साउंड एन्हांसमेंट फीचर?

➤ फोन की सेटिंग्स खोलें।
➤ "साउंड एंड वाइब्रेशन" (Sound & Vibration) ऑप्शन पर जाएं।
➤ "अडवांस साउंड सेटिंग्स" या "ऑडियो ट्यूनिंग" का चयन करें।
➤ यहां "स्पीकर बूस्ट" या "साउंड एन्हांसमेंट" फीचर मिलेगा इसे ऑन कर लें।
➤ इसके बाद फोन को रीस्टार्ट करें और फिर चेक करें कि आवाज पहले से तेज हुई है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: Delhi to Amritsar बुलेट ट्रेन को मिली हरी झंडी, सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा सफर!

 

अगर फिर भी आवाज कम आ रही है तो करें ये उपाय

1. स्पीकर ग्रिल को साफ करें

स्पीकर के छोटे-छोटे छेदों में धूल और गंदगी जमने से आवाज दब जाती है। इसके लिए आप हल्के ब्रश या सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करके स्पीकर को साफ कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

 

2. साउंड इफेक्ट्स को चेक करें

कुछ स्मार्टफोन में अलग-अलग ऑडियो प्रोफाइल या इक्वलाइज़र सेटिंग्स होती हैं। इन्हें चेक करें और म्यूजिक मोड या लाउड साउंड मोड को सिलेक्ट करें।

3. सिस्टम अपडेट करें

कई बार फोन का पुराना सॉफ्टवेयर ऑडियो क्वालिटी को प्रभावित करता है। अगर कोई नया सिस्टम अपडेट (Software Update) आया है तो उसे इंस्टॉल करें।

4. ब्लूटूथ और हेडफोन सेटिंग्स देखें

अगर आपका फोन किसी ब्लूटूथ डिवाइस से जुड़ा है या हेडफोन मोड में अटका हुआ है तो स्पीकर की आवाज कम हो सकती है। इसे चेक करें और डिस्कनेक्ट करें। इन आसान तरीकों को आजमाकर आप अपने फोन के स्पीकर की आवाज को पहले से बेहतर बना सकते हैं और बिना किसी खर्च के अपनी ऑडियो क्वालिटी सुधार सकते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!