'भारत में कोई बड़ा हमला हुआ तो घुस कर मारेंगे', राजनाथ ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

Edited By Pardeep,Updated: 30 Sep, 2024 06:07 AM

if there is any big attack in india we will enter and kill rajnath

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत में कोई बड़ा आतंकवादी हमला होता है, तो पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारा जाएगा।

श्रीनगरः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत में कोई बड़ा आतंकवादी हमला होता है, तो पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारा जाएगा। सिंह ने जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के सीमावर्ती इलाके गुएज के में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद फैल जाए। 

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘वे (पाकिस्तान) नहीं चाहते कि यहां लोकतंत्र पनपे। लेकिन लोगों का साहस देखने के बाद मुझे यकीन है कि अब दुनिया की कोई भी ताकत यहां के लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर सकती है।'' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह एक ‘नया भारत' है और आतंकवाद के खिलाफ, अगर जरूरत पड़ी तो वह सीमा पार जाकर उसका सामना कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘और जो लोग सीमा पार से भारत को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उनसे भी कहना चाहता हूं कि अगर भारत में कोई बड़ा आतंकवादी हमला होता है, तो वे जहां भी बैठे हों, हम घुस कर मारेंगे।'' 

सिंह ने कहा कि जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, कश्मीर में शांति है और इस सच्चाई से कोई इनकार नहीं कर सकता। उन्होंने पाकिस्तान की वित्तीय सेहत को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014-15 में जम्मू-कश्मीर को विशेष पीएम पैकेज दिया गया था। आज पीएम पैकेज 90,000 करोड़ रुपए का है। और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह राशि कितनी है। जिस राशि के लिए पूरा पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सामने भीख मांग रहा था, हमारी सरकार ने उससे कहीं ज्यादा जम्मू-कश्मीर को दी है।'' उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास और यहां के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करती है। 

सिंह ने कहा, ‘‘और पाकिस्तान में वित्तीय सहायता का इस्तेमाल आतंकवाद की फैक्टरियां चलाने के लिए किया जाता है और यह लंबे समय से चल रहा है। आतंकवाद का यह कारोबार लंबे समय तक नहीं चलने वाला है। मैं आपको यह आश्वासन देना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की हर घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पूरी दुनिया में आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान बेनकाब हो चुका है। 

रक्षा मंत्री ने भारत की ओर से पाकिस्तान से संपर्क बढ़ाने का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पैदल ही पाकिस्तान गए थे। उन्होंने मोदी की वर्ष 2015 की लाहौर यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी सभी प्रोटोकॉल तोड़कर नवाज शरीफ के लिए पाकिस्तान गये। भारत में हर सरकार ने पाकिस्तान को समझाया है कि वह अपनी धरती पर चल रहे आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को बंद करे, लेकिन आज तक उसने उन्हें बंद नहीं किया। यहां तक कि अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।'' 

सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और कश्मीर को बदनाम करने की कोशिश करता है।उन्होंने कहा, ‘‘इस बार तुर्की ने पाकिस्तान का साथ छोड़ दिया और उसने संयुक्त राष्ट्र के भाषण में कश्मीर का जिक्र नहीं किया। तुर्की ने भी पाकिस्तान को समझ लिया है।'' उन्होंने जम्मू-कश्मीर के दो परिवारों अब्दुल्ला और मुफ्ती पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने प्रदेश में केवल राजनीति की है। रक्षा मंत्री ने लोगों से गुरेज घाटी के समग्र विकास को देखने के लिए भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर का चुनाव सरल नहीं है। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है। और यह इसकी विशिष्टता की अभिव्यक्ति है। इस देश के निर्माण में हर व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। एक महत्वपूर्ण वोट देकर आप अपनी भूमिका निभा सकते हैं।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!