'एक हैं तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन है!'... महाराष्ट्र में BJP की जीत पर बोले फडणवीस

Edited By Utsav Singh,Updated: 23 Nov, 2024 08:16 PM

if we are united if modi is here everything is possible fadnavis s big

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के रुझानों में बीजेपी नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पार्टी की सफलता पर खुशी जाहिर की है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने परिणामों पर सवाल...

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के रुझानों में बीजेपी नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पार्टी की सफलता पर खुशी जाहिर की है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने परिणामों पर सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से:

PunjabKesari

फडणवीस का बयान: "मोदी है तो मुमकिन है"
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के रुझानों में महायुति गठबंधन को शानदार बढ़त मिलती देख देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक हैं तो ‘सेफ’ हैं! मोदी है तो मुमकिन है!" इस बयान के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक और प्रभावशाली बताया। वर्तमान रुझानों के मुताबिक, महायुति गठबंधन 288 विधानसभा सीटों में से 221 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महाविकास अघाड़ी (MVA) सिर्फ 56 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।

एक है तो ‘सेफ’ है !
मोदी है तो मुमकिन हैं ! #Maharashtra #महाराष्ट्र

— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024

बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा
लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन विधानसभा चुनावों में यह गठबंधन शानदार वापसी कर रहा है। बीजेपी को अब तक के रुझानों में 125 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है। इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल है, जो पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद कमजोर पड़ गया था।

PunjabKesari

राउत ने लगाया ‘बड़ी साजिश’ का आरोप
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने चुनाव परिणामों पर सवाल उठाया है। राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कोई बड़ी साजिश नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे लोगों के जनादेश को नहीं दर्शाते और ये गड़बड़ी का परिणाम हो सकता है। राउत ने कहा, "यह मराठी ‘मानुष’ और किसानों का जनादेश नहीं है। जमीनी स्तर पर सरकार के खिलाफ गुस्सा था, लेकिन परिणाम कुछ और ही दिख रहे हैं।"

राउत का दावा: "चुनाव में पैसा लगा"
संजय राउत ने आरोप लगाया कि चुनाव में बड़े पैमाने पर पैसे का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कैसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सभी विधायक जीत सकते हैं, जबकि अजित पवार जैसे नेता जिन्होंने विश्वासघात किया, वे कैसे जीत सकते हैं। राउत ने इन सवालों को लेकर महायुति की जीत पर संदेह जताया और कहा कि यह लोगों का जनादेश नहीं हो सकता।

PunjabKesari

नतीजे साफ, महायुति को मिल रहा प्रचंड बहुमत
अब तक के रुझानों में महायुति (बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी) को स्पष्ट बहुमत मिलते दिख रहे हैं। अगर यही रुझान अंतिम परिणामों में तब्दील होते हैं, तो यह महायुति की दूसरी बार सरकार बनने का संकेत होगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए यह दिन उत्साह और गर्व का है, वहीं महाविकास अघाड़ी को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं।

अंतिम नतीजों का इंतजार
हालांकि, अभी चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा बाकी है, लेकिन प्रारंभिक रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि बीजेपी और महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र में जीत मिल रही है। दूसरी ओर, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के नेताओं के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी, जिनकी उम्मीदें अब तक के रुझानों से धराशायी होती दिख रही हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में जहां बीजेपी की जीत की दिशा साफ हो रही है, वहीं शिवसेना और अन्य विपक्षी दलों के नेता इसे जनादेश नहीं मानते। राजनीतिक रूप से यह राज्य एक बार फिर बीजेपी के कब्जे में जा सकता है, लेकिन विपक्षी दल अपनी ओर से हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!