अगर आपके भी Smartphone में हैं ये ऐप्स तो तुरंत करें डिलीट, सरकार ने Google और Apple को भी दिया आदेश

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Jan, 2025 08:13 PM

if you also have these apps in your smartphone then them immediately

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारत सरकार ने कुछ खास प्रकार के ऐप्स, खासकर VPN (Virtual Private Network) ऐप्स, के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने Apple और Google दोनों को अपने ऐप स्टोर से इन ऐप्स को हटाने का निर्देश...

नेशनल डेस्क : अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारत सरकार ने कुछ खास प्रकार के ऐप्स, खासकर VPN (Virtual Private Network) ऐप्स, के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने Apple और Google दोनों को अपने ऐप स्टोर से इन ऐप्स को हटाने का निर्देश दिया है।

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने VPN ऐप्स को हटाने के आदेश दिए हैं। सरकार की ओर से Apple और Google को इन ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने इस संदर्भ में ऐप डेवलपर्स को एक संदेश भेजा है, जिसमें भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र का हवाला दिया गया है।

कौन से ऐप्स शामिल हैं सरकार की हिट लिस्ट में?

भारत सरकार ने जिन VPN ऐप्स को हटाने का आदेश दिया है, उनमें क्लाउड फ्लेयर का पॉपुलर VPN ऐप, VPN 1.1.1.1, समेत कई अन्य ऐप्स शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का कहना है कि इन ऐप्स के कंटेंट भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं।

क्या हैं सरकार के नियम?

भारत में VPN ऐप्स के लिए सरकार ने कुछ खास नियम तय किए हैं। इनमें सबसे अहम यह है कि VPN सर्विस प्रोवाइडर्स और क्लाउड सर्विस ऑपरेटर्स को अपने यूजर्स की डिटेल्स को रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। इसमें यूजर का एड्रेस, IP Address और पिछले पांच सालों का ट्रांजैक्शन हिस्ट्री शामिल है। सरकार अब उन ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है जो भारतीय नियमों का पालन नहीं कर रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!