Edited By Radhika,Updated: 23 Dec, 2024 12:29 PM
लोग अक्सर अपने फोन में पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे जरुरी दस्तावेज फोन में डाउनलोड करके रखते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि ताकि जरुरत पड़ने पर कोई असुविधा न हो। इसी के साथ आपको सावधान रहने की भी आवश्यकता है।
नेशनल डेस्क: लोग अक्सर अपने फोन में पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे जरुरी दस्तावेज फोन में डाउनलोड करके रखते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि ताकि जरुरत पड़ने पर कोई असुविधा न हो। इसी के साथ आपको सावधान रहने की भी आवश्यकता है। दरअसल, PIB Fact Check के ऑफिशियल X पर एक पोस्ट शेयर किया है और सावधान रहने को कहा।
<
>
PIB Fact Check ने शेयर किया पोस्ट-
PIB Fact Check ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर बताया कि क्या आपको एक ईमेल रिसीव हुआ है, जिसमें e-Pan Card को डाउनलोड करने को कहा है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि यह फेक ईमेल है, इससे सावधान रहें। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस पर कोई जवाब न दें और न ही किसी लिंक, कॉल या SMS आदि पर क्लिक करें। इस दौरान अपनी किसी भी पर्सनल बैंकिंग डिटेल्स आदि को शेयर ना करें।
अगर आप गलती से इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसके अलावा ये डिवाइस की सिक्योरटी के लिए नुक्सानदायक है।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं e Pan Card-
अगर आप e-Pan Card डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको भारत सरकार की आधिकारिक इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद, यूजर्स को e-Pan Card डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा। सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद, आप आसानी से अपना e-Pan Card डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, इसलिए धोखाधड़ी से बचने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें।