Breaking



mahakumb

आप भी भेजते हैं Thumps Up Emoji तो हो जाइए सावधान...कहीं आप भी न फंस जाएं ऐसे केस में

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Jul, 2023 12:14 PM

if you also send thumbs up emoji so be careful

सोशल मीडिया पर हमें कई तरह की इमोजी मिलती हैं जिनके जरिए हम सामने वाले को अपना रिएक्शन भेजते हैं। अगर हमें किसी की कोई फोटो, वीडियो या विचार कुछ भी अच्छी या बुरी लगे  तो हम पसंद-नापसंद वाले तरह-तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं।

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर हमें कई तरह की इमोजी मिलती हैं जिनके जरिए हम सामने वाले को अपना रिएक्शन भेजते हैं। अगर हमें किसी की कोई फोटो, वीडियो या विचार कुछ भी अच्छी या बुरी लगे  तो हम पसंद-नापसंद वाले तरह-तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं इमोजी में से एक है thumbs up emoji, जिसमें अंगूठे के निशान को ऊपर की ओर उठा हुआ दिखाया जाता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह इमोजी आपको कानूनी पचड़े में फंसा सकती है।

 

कनाडा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक कोर्ट ने एक शख्स को thumbs up emoji भेजने पर 50 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने कहा कि thumbs up emoji सिग्नेचर के रूप में माना जाना चाहिए इसलिए इसका सार्वजनिक उपयोग करते समय लापरवाही से बचें। कोर्ट ने कहा कि अगर आपने किसी के प्रस्ताव पर थप्स अप इमोजी भेजा तो इसका मतलब यह हुआ कि आपने उसके प्रस्ताव पर दस्तखत कर दिए हैं या आप उस शख्स की बात से सहमत हैं, यह एक तरह का कॉंट्रैक्ट होगा। यह फैसला कनाडा के सस्केचेवान में किंग्स बेंच कोर्ट में सुनाया गया।

 

यह है पूरा मामला

केस दो साल पुराना है, जिसका फैसला अब आया है। दरअसल एक व्यापारी ने एक किसान से अनाज खरीदने के लिए अनुबंध भेजा। उस अनुबंध में कीमत आदि सबकुछ लिखा हुआ था। मोबाइल पर अनुबंध मिलने के बाद किसान ने उस व्यापारी को थप्स अप इमोजी भेज दिया, इस पर व्यापारी ने समझा सौदा पक्का हो गया लेकिन जब डिलीवरी की बारी आई तो किसान कीमत बढ़ने की बात कह कर मुकर गया। इस बात को लेकर अनाज व्यापारी कोर्ट पहुंचा, जहां उसने किसान की तरफ से भेजे गए थप्स अप इमोजी को सबूत के तौर पर दिखाया। वहीं किसान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसने थप्स अप भेज कर यह बताना चाहा था कि उसे प्रस्ताव मिल गया है ना कि उसने सौदे की सहमति दी है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। नए तकनीकी साधनों के दौर में अंगूठे वाली इमोजी किसी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने के बराबर है, अगर इसे आपने भेजा है तब। ऐसे में कोर्ट ने फैसला व्यापारी के पक्ष में सुनाया।

 

बच्चे को भेजी धमकी भरी इमोजी

सुपर लॉयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इमोजी के इस्तेमाल ने कोर्ट और कानून के संदर्भ में जगह बना ली है। वर्जीनिया में 12 साल के एक बच्चे को इमोजी का उपयोग करके धमकी भरा संदेश भेजने वाले को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड में टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से भेजे गए इमोजी वाली वसीयत को भी बरकरार रखा गया।

 

कब हुई थी इमोजी की शुरुआत

इमोजी की शुरुआत 1990 के दशक में हुई थी, जब भावनाओं को व्यक्त करने के लिए चैट रूम में अलग अलग प्रकार के चिह्न बनाए जाते थे, इसके बाद 1999 में जापानी सेल फोन कंपनी एनटीटी डोकोमो ने मोबाइल फोन और पेजर के लिए 176 इमोजी का एक सेट जारी किया। 2015 में ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में इमोजी को शामिल किया गया और उसे ‘वर्ड ऑफ़ द ईयर’के रूप में भी नामित किया गया। वर्तमान में 3,000 से अधिक इमोजी प्रचलन में है जिनमें 2020 में पेश किए गए 117 नए इमोजी भी शामिल हैं। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!
News Hub