‘ज्यादा सवाल किए तो नीले ड्रम में भर दूंगी....’ सर प्लीज़ बचा लीजिए! पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Edited By Radhika,Updated: 04 Apr, 2025 04:26 PM

if you ask too many questions i ll fill it in a blue drum  please save me

मेरठ से सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद नीले ड्रम से जुडा एक ओर मामला सामने आया है। अब लखीमपुर खीरी में भी एक पति को नीले ड्रम में भरने की धमकी मिली है। इसके बाद पति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई।

नेशनल डेस्क: मेरठ से सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद नीले ड्रम से जुडा एक ओर मामला सामने आया है। अब लखीमपुर खीरी में भी एक पति को नीले ड्रम में भरने की धमकी मिली है। इसके बाद पति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई। पति ने कहा कि मुझे बचा लिजिए, नहीं तो मेरी लाश भी किसी दिन ड्रम में बरामद होगी। मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घूमती रहती थी। ज़्यादा सवाल करने पर मारकर ड्रम में भरने की धमकी देती है।

प्रेमी के साथ रहती है गायब-

एसपी से शिकायत में पति ने बताया कि उसकी पत्नी का नाम नेहा है। दिन रात वो अपने प्रेमी के साथ गायब रहती है। इतना ही नहीं कभी- कभी रात को लेट से घर आती है। सवाल पूछने पर मारपीट करती थी और कहती थी कि अगर ज्यादा कुछ कहा तो तुमको मरवा कर नीले ड्रम में भर कर फेकवा दूंगी। पत्नी की धमकी के बाद से पीड़ित पति काफी डरा हुआ है। उसने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

12 साल पहले हुई थी शादी- 

पीड़ित आशीष और नेहा की शादी 12 साल पहले हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी मायके भी  नहीं जाती और न ही मायके वाले भी उस मामले में कोई हस्तक्षेप करते हैं। मैं घर पर अकेला रहता हूं। मेरा कोई भाई नहीं है। पत्नी अपने प्रेमी के साथ बाहर घूमती है। गायब रहती है। पूछने पर मारपीट करती है और मार डालने की धमकी देती है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!