Edited By Radhika,Updated: 15 Feb, 2025 11:17 AM
![if you plan to travel in march first check the list of canceled trains](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_15_339376217train-ll.jpg)
मार्च महीने परीक्षाओं के बाद स्कूलों में छुट्टियां होती हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेन से कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये लिस्ट देख लीजिए। इंडियन रेलवे द्वारा मार्च में कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, जबकि कुछ को रिशेड्यूल भी किया है।
नेशनल डेस्क: मार्च महीने परीक्षाओं के बाद स्कूलों में छुट्टियां होती हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेन से कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये लिस्ट देख लीजिए। इंडियन रेलवे द्वारा मार्च में कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, जबकि कुछ को रिशेड्यूल भी किया है। रेलवे द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक री डेवलपमेंट के काम के कारण इंडियन रेलवे ने अलग-अलग रूटों की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आप कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट कहां और कैसे चेक कर सकते हैं, यह यहां देख सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं कैंसिल ट्रेनों लिस्ट-
आप 139 पर अपना ट्रेन नंबर भेज सकते हैं।
IRCTC ट्रेन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।
एनटीईएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_16_526926451train-2-.jpg)
यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-
ट्रेन नंबर 20971 (उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस) 08 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 18033-18034 (हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू) 09 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 20972 (शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस) 09 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 18615 (हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस) 09 और 22 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 18006 (जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस) 08 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 18011-18012 (हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस) 08 और 22 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 18616 (हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस) 08 और 21 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 18005 (हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस) 09 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 12833 (अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस) 21 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 22862 (कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस) 22 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 22861 (हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस) 23 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 12834 (हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस) 22 मार्च को कैंसिल है।
ट्रेन नंबर 12021-12022 (हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस) 22-23 मार्च को कैंसिल है।