Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Apr, 2025 07:18 PM
लैंसेट की नई स्टडी बताती है कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए इलाज का तरीका बदलना जरूरी है। अब तक डॉक्टर हार्ट ब्लॉकेज नजर आने या सीने में दर्द होने पर इलाज शुरू करते थे, लेकिन स्टडी के अनुसार पहले ही सावधानी बरतनी चाहिए।
नेशनल डेस्क : लैंसेट की नई स्टडी बताती है कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए इलाज का तरीका बदलना जरूरी है। अब तक डॉक्टर हार्ट ब्लॉकेज नजर आने या सीने में दर्द होने पर इलाज शुरू करते थे, लेकिन स्टडी के अनुसार पहले ही सावधानी बरतनी चाहिए।
क्या कहती है स्टडी?
स्टडी के मुताबिक, कोरोनरी आर्टरी डिजीज (CAD) दुनियाभर में मौतों का एक बड़ा कारण है। इसे एथेरोस्क्लेरोटिक कोरोनरी आर्टरी डिजीज (ACAD) के रूप में देखना चाहिए, जिसका मतलब है कि ब्लॉकेज बनने से पहले ही इलाज शुरू कर देना चाहिए।
कैसे करें दिल की सुरक्षा?
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पहले से सावधानी बरती जाए तो लाखों लोगों की जान बच सकती हैं। इसके लिए:
- सही खानपान अपनाएं
- नियमित एक्सरसाइज करें
- ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की जांच कराएं
- धूम्रपान और तली-भुनी चीजों से बचें