mahakumb

IIT बाबा ने खोला मोनालिसा की जिंदगी का राज, मेकअप कर भगवान की तरह रूप बदलने का किया दावा!

Edited By Radhika,Updated: 05 Mar, 2025 12:30 PM

iit baba reveals the secret of monalisa s life

महाकुंभ 2025 में IIT बाबा और मोनालिसा नाम चर्चा में रहा। IIT बाबा अपनी डिग्री की वजह से सुर्खियों में थे, जबकि मोनालिसा अपनी खूबसूरत कत्थई आंखों के कारण चर्चित थीं। इस कुंभ ने इन्हें खूब लाइमलाइट दी। IIT बाबा तो अलग-अलग वजहों से खबरों में बने रहते...

नेशनल डेस्क: महाकुंभ 2025 में IIT बाबा और मोनालिसा नाम चर्चा में रहा। IIT बाबा अपनी डिग्री की वजह से सुर्खियों में थे, जबकि मोनालिसा अपनी खूबसूरत कत्थई आंखों के कारण चर्चित थीं। इस कुंभ ने इन्हें खूब लाइमलाइट दी। IIT बाबा तो अलग-अलग वजहों से खबरों में बने रहते हैं, जबकि मोनालिसा को एक फिल्म भी मिल चुकी है, और अब वह अपने करियर की नई उपलब्धियों के साथ चर्चा में हैं।

PunjabKesari

हाल ही में, IIT बाबा ने मोनालिसा के बारे में कुछ बातें की और उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोनालिसा और उनके परिवार के लोग कैसे रहते हैं और उनकी दिनचर्या कैसी होती है। बाबा की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

IIT बाबा ने हाल ही में मोनालिसा के बारे में कुछ बातें कीं। उन्होंने कहा, "जब आपने मोनालिसा का जिक्र किया, तो मुझे काशी याद आ गई। मैं वहां उन लोगों के साथ बहुत समय बिता चुका हूं। मैं घाट पर सो जाता था और उनका जीवन देखता था। घाट पर सोने के बाद, उनके बच्चे मेकअप करके लोगों को शिव या पार्वती बना देते थे, फिर उसी तरह अपनी आजीविका कमाते थे। वे लोग सारी माला लपेटकर अलग-अलग पहनते थे। उनका जीवन काफी अलग था। लोग सोचते हैं कि क्या इनका कोई घर नहीं होता? तो हर इंसान के अंदर मां का रूप होता है, और हमें उसकी इंसानी कहानी पर ध्यान देना चाहिए।"

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!