झूठी साबित हुई IIT बाबा की भविष्यवाणी, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, कोहली ने ठोका नाबाद शतक

Edited By Pardeep,Updated: 23 Feb, 2025 10:17 PM

iit baba s prediction proved false

चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। कोहली की नाबाद 100 रनों की पारी से भारत ने 242 रनों के आसान लक्ष्य को 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और आईसीसी के...

नेशनल डेस्कः चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। कोहली की नाबाद 100 रनों की पारी से भारत ने 242 रनों के आसान लक्ष्य को 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और आईसीसी के इस टुर्नामेंट से पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो कि न केवल मेजबान देश है, बल्कि पिछली चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता भी है।

वहीं पाकिस्तान की हार के साथ ही प्रयागरम महाकुंभ से सुर्ख़ियों में आए आईआईटी बाबा का दावा भी झूठा साबित हुआ है। उन्होंने मैच से पहले भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान भारत को इस मुकाबले में हराएगा। आइए जानते हैं कि भारत- पाकिस्तान मुकाबले को लेकर IIT बाबा ने क्या दावा किया था।

IIT बाबा की भविष्यवाणी, भारत को हराएगा पाकिस्तान 

आईआईटी बाबा ने मैच से पहले ही एक लाइव स्ट्रीम में कहा था कि, "इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। विराट को बोल दो, जितना मर्जी जोर लगा लें। मैंने बोल दिया कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी।"

इससे पहले भी क्रिकेट को लेकर उनका एक बयान काफी वायरल हुआ था। उन्होंने कहा था कि 2024 T20 वर्ल्ड कप भी उन्होंने ही टीम इंडिया को जिताया है। आईआईटी बाबा ने कहा था कि रोहित शर्मा को उन्होंने ही मन की बातों से बताया था कि किसे गेंदबाजी देनी है। 

कौन हैं IITian बाबा
अभय सिंह को अब आईआईटीयन बाबा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने महाकुंभ 2025 में अपने इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरने का काम किया। हरियाणा में जन्मे अभय सिंह ने पैसे कमाने और फोटोग्राफी के अपने शौक को पूरा करने के लिए एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू किया। बाद में उन्होंने साधु बनने का फैसला किया। 

फैंस ने IIT बाबा को जमकर लगाई लताड़ 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!