Edited By Mahima,Updated: 05 Feb, 2025 12:30 PM
IIT बाबा उर्फ अभय सिंह ने एक इंटरव्यू में अपनी कॉलेज की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वह चार साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन पारिवारिक परेशानियों के कारण शादी के बारे में कभी नहीं सोचा। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से अपनी...
नेशनल डेस्क: IIT बाबा उर्फ अभय सिंह, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो के जरिए चर्चा में हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते नजर आए। अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, और इसी वजह से वह इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो गए हैं। उनके बारे में लोगों के बीच एक चर्चा हमेशा बनी रहती है, खासकर उनके निजी जीवन और रिलेशनशिप को लेकर।
अभय सिंह ने इस इंटरव्यू में अपनी कॉलेज लाइफ के बारे में कुछ अहम बातें साझा की। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह चार साल तक एक रिलेशनशिप में थे। हालांकि, वह शादी के बारे में कभी नहीं सोचते थे। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही पारिवारिक झगड़ों का हिस्सा रहे हैं, जिसने उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया। इसके चलते वह कभी भी शादी या परिवार बसाने के बारे में सोच ही नहीं पाए।
अभय ने यह भी कहा कि जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस विषय पर बात कर रहे थे, तो उन्होंने अपनी फीलिंग्स खत्म हो जाने की बात उसे बताई, और इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। वह अपनी गर्लफ्रेंड को पूरी ईमानदारी से यह कहने में सफल रहे कि अब उनके अंदर कोई फीलिंग्स नहीं बची हैं, जिससे वह रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ा पाए। इंटरव्यू के दौरान जब अभय से यह पूछा गया कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड यदि यह वीडियो देखेगी, तो उनका क्या रिएक्शन होगा? इस पर अभय ने हंसते हुए कहा, "अब उसकी शादी हो चुकी है।"
यह जवाब सुनकर यह साफ हो गया कि दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अब कोई बुरा नहीं मानता। अभय सिंह के इस खुलासे से यह भी पता चलता है कि उन्होंने अपनी भावनाओं के साथ ईमानदारी से फैसला लिया था और इस तरह के रिश्ते को आगे बढ़ाने से बेहतर था कि वह अलग हो जाएं। हालांकि यह एक दिलचस्प और भावनात्मक कहानी है, लेकिन इसका अंत सुखद रहा है, क्योंकि अब दोनों अपने-अपने जीवन में खुश हैं।