Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Aug, 2024 11:32 AM
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने 2019 से 2024 तक लगातार छठे वर्ष देश का सबसे अच्छा उच्च शिक्षा संस्थान बनने का गौरव प्राप्त किया है। 'इंडिया रैंकिंग' की शुरुआत 2016 में हुई थी और तब से इंजीनियरिंग कैटिगरी में IIT मद्रास ने अपनी बादशाहत...
नेशनल डेस्क. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने 2019 से 2024 तक लगातार छठे वर्ष देश का सबसे अच्छा उच्च शिक्षा संस्थान बनने का गौरव प्राप्त किया है। 'इंडिया रैंकिंग' की शुरुआत 2016 में हुई थी और तब से इंजीनियरिंग कैटिगरी में IIT मद्रास ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। इंजीनियरिंग में 2016 से लेकर 2024 तक लगातार 9वीं बार यह संस्थान पहले स्थान पर रहा है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु और दिल्ली के अन्य संस्थानों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, ओवरऑल कैटिगरी में टॉप 10 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की कोई जगह नहीं बन पाई, जबकि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) 10वें स्थान पर रही है। मेडिकल कैटिगरी में एम्स दिल्ली और फार्मेसी में जामिया हमदर्द पहले स्थान पर रहे हैं।
वहीं कॉलेज कैटिगरी में डीयू के मिरांडा हाउस की पिछले सात वर्षों से चली आ रही बादशाहत अब खत्म हो गई है। मिरांडा हाउस को डीयू के हिंदू कॉलेज ने पीछे छोड़ दिया है और अब हिंदू कॉलेज पहले स्थान पर है। तीसरे स्थान पर सेंट स्टीफंस कॉलेज की एंट्री हुई है, जो पिछले वर्षों में टॉप कॉलेजों की सूची में शामिल नहीं था। इस बार टॉप-10 में कोलकाता के रामा कृष्णा मिशन विवेकानंद कॉलेज भी शामिल हुआ है। डीयू का आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज छठे से पांचवें नंबर पर आ गया है। कोलकाता का सेंट जेवियर कॉलेज छठे, कोयंबटूर का पीएसजीआर कृष्णामल कॉलेज सातवें नंबर पर है। डीयू का किरोड़ीमल कॉलेज 10वें से 9वें स्थान पर आ गया है और लेडी श्रीराम कॉलेज 10वें स्थान पर है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नैशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत जारी की गई 'इंडिया रैंकिंग' की घोषणा की। उन्होंने सभी संस्थानों को रैंकिंग फ्रेमवर्क में शामिल होने की सलाह दी। इस बार रैंकिंग फ्रेमवर्क में तीन नई कैटिगरी ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट यूनिवर्सिटी जोड़ी गई हैं। कुल 6,517 उच्च शिक्षा संस्थानों से 10,845 आवेदन मिले, जिनमें से कॉलेज कैटिगरी में सबसे अधिक 3,371 आवेदन आए।