Edited By ,Updated: 07 Apr, 2016 07:10 PM
![iit students iit fees smriti irani](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2016_4image_12_22_082467398o-iit-campus-india-facebook-ll.jpg)
आईआईटी के स्टूडेंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। आईआईटी काउंसिल ने फीस 90 हजार से बढ़ाकर 2 लाख किए जाने का आदेश दिया है
नई दिल्ली: आईआईटी के स्टूडेंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। आईआईटी काउंसिल ने फीस 90 हजार से बढ़ाकर 2 लाख किए जाने का आदेश दिया है। यह नए सेशन से लागू होगी। गौरतलब है कि आईआईटी काउंसिल ने हाल ही में सुझाव दिया है कि आईआईटी के अंडरग्रेजुएट कोर्स की फीस 90,000 हजार सालाना से बढ़ाकर 2 लाख कर दी जाए।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार एससी, एसटी के साथ-साथ दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी में मुफ्त शिक्षा दिए जाने की योजना बना रही है। इसके संबंध में औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन स्टूडेंट्स की फीस पूरी तरह से खत्म किए जाने के अलावा पांच लाख रुपए से कम आमदनी वाले परिवारों के बच्चों की फीस में 66 फीसदी की छूट भी दी जाएगी।
बता दें कि आईआईटी में एससी के लिए 15 फीसदी, एसटी के लिए 7.5 फीसदी और ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू है। फीस में 66 फीसदी की छूट किए जाने से स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।