Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Jan, 2025 01:21 PM
महाकुंभ 2025 में आईआईटीयन बाबा और मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। इन दोनों की चर्चा हर दिन नई-नई खबरों और वीडियो के साथ होती रही। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आईआईटीयन बाबा का एक नया रूप देखने को मिला है। इस वीडियो में वह...
नेशनल डेस्क: महाकुंभ 2025 में आईआईटीयन बाबा और मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। इन दोनों की चर्चा हर दिन नई-नई खबरों और वीडियो के साथ होती रही। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आईआईटीयन बाबा का एक नया रूप देखने को मिला है। इस वीडियो में वह भगवा वस्त्र छोड़ शर्ट-पैंट में नजर आ रहे हैं, और उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आईआईटीयन बाबा का नया अवतार
महाकुंभ में पहले आईआईटीयन बाबा को भगवा वस्त्र और लंबी दाढ़ी में देखा गया था, लेकिन इस बार उनका नया रूप सबको चौंका देने वाला है। वायरल वीडियो में आईआईटीयन बाबा शर्ट, पैंट और स्वेटर पहने हुए हैं। इस वीडियो में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उनके साथ नजर आ रहा है। वह आईआईटीयन बाबा से कहते हैं, "आज आप अलग लुक में दिख रहे हैं, शर्ट-पैंट में बहुत सुंदर लग रहे हैं।" जवाब में बाबा मुस्कुराते हुए कहते हैं, "मैं कृष्ण हूं, तो सुंदर कौन लगेगा? सबसे सुंदर तो मैं ही हूं। कृष्ण हमेशा सुंदर दिखते हैं।"
वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @maniacroushan नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है, और खबर लिखे जाने तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। आईआईटीयन बाबा का नया लुक इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने शेविंग कराई थी, जिसके बाद उनका नया लुक काफी वायरल हुआ था। अब शर्ट-पैंट पहने हुए वह एक और बदलाव के साथ नजर आ रहे हैं।
विवादों का भी सामना
आईआईटीयन बाबा की लोकप्रियता के साथ-साथ कई विवाद भी जुड़े हैं। हाल ही में उन्हें जूना अखाड़े से बाहर निकाल दिया गया था। इसके बाद एक संन्यासी ने उन पर ढोंगी और नशेड़ी होने का आरोप लगाया था। कई लोग उन्हें अवसाद ग्रस्त और भटके हुए इंसान भी मानते हैं, जबकि कुछ उनका समर्थन करते हैं। ऐसे में आईआईटीयन बाबा के बारे में लोगों की राय मिली-जुली है। आईआईटीयन बाबा का यह नया लुक और उनके बारे में चल रहे विवाद अब एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके बारे में बातें लगातार हो रही हैं, और उनकी लोकप्रियता के साथ-साथ विवादों की भी कोई कमी नहीं है।