mahakumb

Madhya Pradesh में अवैध कोयला खदान धंसी, पति-पत्नी की दबने से दर्दनाक मौत

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Feb, 2025 12:38 PM

illegal coal mine collapses in madhya pradesh husband and wife dead

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ है जिसमें एक पति-पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा ग्राम धनगंवा में हुआ जहां अवैध कोयला खदान धंसक गई। घटना में ओमकार यादव (40) और उनकी पत्नी पार्वती यादव (36) की दबकर मौत हो गई।

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ है जिसमें एक पति-पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा ग्राम धनगंवा में हुआ जहां अवैध कोयला खदान धंसक गई। घटना में ओमकार यादव (40) और उनकी पत्नी पार्वती यादव (36) की दबकर मौत हो गई।

 

PunjabKesari

 

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम ओमकार यादव और उनकी पत्नी पार्वती यादव कोयला खनन के लिए खदान में गए थे। तभी अचानक खदान धंसक गई जिसमें दोनों दब गए और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे शवों को बाहर निकालने के लिए काम शुरू किया।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम जिनकी South Africa में गोली मारकर कर दी गई हत्या!

 

वहीं घटना के बाद देर रात तक पुलिस जांच करती रही लेकिन यह जानकारी नहीं मिल पाई कि खदान के अंदर पति-पत्नी के अलावा और कितने लोग फंसे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि धनगंवा में अवैध तरीके से कोयला खनन किया जा रहा है। यहां के कोयला कारोबारी बिना किसी नियम के खदानों का संचालन करते हैं और आसपास के ग्रामीणों को मजदूरी देकर खनन कराते हैं। इस वजह से रोज़ बड़ी मात्रा में कोयला निकाला जाता है और परिवहन भी किया जाता है। मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर खदान से कोयला निकालते हैं।

PunjabKesari

 

 

धनगंवा और आसपास के क्षेत्रों में कई अन्य अवैध कोयला खदानें भी चल रही हैं। बुढ़ार क्षेत्र में सक्रिय कारोबारी बिना किसी रोक-टोक के खनन कराते हैं, जबकि खनिज विभाग और स्थानीय पुलिस को इस अवैध गतिविधि के बारे में पूरी जानकारी होती है फिर भी ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी धनगंवा में अवैध खनन के कारण कई जानें जा चुकी हैं। कुछ समय के लिए पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन फिर से वही स्थिति बन जाती है और अवैध खनन जारी रहता है।

वहीं यह हादसा इस बात का संकेत है कि अवैध खनन की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों और मजदूरों की जान की सुरक्षा हो सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!