Weather Alert: मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को दी ये वार्निंग, जारी हुआ अलर्ट

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Apr, 2025 12:13 PM

imd has also issued a warning of wind wave in delhi ncr

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी धीरे-धीरे अपने खतरनाक रूप में आ रही है। मौसम विभाग (IMD) ने इस बार सिर्फ हीट वेव (Heat Wave) नहीं बल्कि एक नए खतरे 'विंड वेव' (Wind Wave) की भी चेतावनी जारी की है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी धीरे-धीरे अपने खतरनाक रूप में आ रही है। मौसम विभाग (IMD) ने इस बार सिर्फ हीट वेव (Heat Wave) नहीं बल्कि एक नए खतरे 'विंड वेव' (Wind Wave) की भी चेतावनी जारी की है। यह पहली बार है जब मौसम विभाग ने लू और आंधी को मिलाकर गर्मी की डबल मार को लेकर चेतावनी दी है। इस साल अप्रैल के महीने में ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगी और दोपहर तक गर्मी से हाल बेहाल हो गया। गुरुवार यानी 17 अप्रैल को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहा। सुबह 8 बजे से तेज धूप और बढ़ती तपिश ने साफ कर दिया कि आने वाले दिन मुश्किल हो सकते हैं।

क्या है विंड वेव? हीट वेव से कितना अलग?

विंड वेव (Wind Wave) यानी गर्म और तेज हवाएं जो आमतौर पर आंधी का रूप ले सकती हैं। इसे पवन तरंग भी कहा जाता है। विंड वेव का सीधा असर पेड़ों के गिरने, धूलभरी आंधी और गर्म हवाओं से शरीर पर पड़ता है। वहीं, हीट वेव (Heat Wave) तब होती है जब लगातार कई दिनों तक तापमान सामान्य से बहुत अधिक रहता है। ये शरीर में डिहाइड्रेशन, लू लगने और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं बढ़ा देती है। मतलब साफ है – इस बार गर्मी में सिर्फ तापमान नहीं, बल्कि हवा भी कहर बनकर टूटेगी।

बच्चों और बुजुर्गों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

तेज गर्मी और लू के चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है। लू लगने का खतरा ज्यादा है, इसलिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच बाहर जाने से बचने को कहा गया है।

क्यों बढ़ रहा है खतरा? जानिए मौसम विभाग का विश्लेषण

IMD के मुताबिक इस साल पहाड़ों पर ज्यादा बारिश और मैदानों में अधिक गर्मी दर्ज की जा रही है। इस कारण गर्म हवाएं यानी विंड वेव और लू का दौर ज्यादा लंबा चल सकता है। इससे पेड़ गिरना, बिजली गुल होना और प्रदूषण स्तर बढ़ने जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं।

समय से पहले आ सकता है मानसून

एक राहत की खबर ये है कि मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून जल्दी आ सकता है।

  • केरल में मानसून की एंट्री – 1 जून के आसपास

  • दिल्ली-एनसीआर में मानसून – 27 जून के आसपास

जल्दी मानसून आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन तब तक लू और विंड वेव से सतर्क रहना जरूरी है।

गर्मी से बचाव के उपाय

  • सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाहर न निकलें

  • पानी, नींबू पानी, छाछ जैसे तरल पदार्थ ज्यादा पिएं

  • हल्के और सूती कपड़े पहनें

  • बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान दें

  • एसी/कूलर में रहने के बाद बाहर निकलते समय तुरंत धूप में न जाएं

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!