Winter Weather: 18 से 21 दिसंबर तक शीतलहर, 23 दिसंबर तक मौसम विभाग ने जारी किया ‘डबल अलर्ट’

Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Dec, 2024 12:34 PM

imd north west india heavy rainfall jammu and kashmir

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर और दक्षिण भारत में भारी वर्षा की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर और खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा, जबकि बंगाल की खाड़ी में बने...

नेशनल डेस्क: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर और दक्षिण भारत में भारी वर्षा की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर और खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा, जबकि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण तमिलनाडु, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में 18 से 21 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। 22 से 23 दिसंबर के बीच कुछ क्षेत्रों में शीतलहर की तीव्रता बढ़ सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में घने कोहरे का प्रभाव रहेगा।

दिल्ली/एनसीआर में घने कोहरे और खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज IV लागू किया गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते 18 से 20 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश होगी। कुछ स्थानों पर तीव्र बारिश और बिजली कड़कने के साथ गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी। ओडिशा में भी 19 से 20 दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना है।

उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड और कोहरे के साथ दक्षिण भारत में बारिश की दोहरी चुनौती इस सप्ताह देखने को मिलेगी। IMD ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!