Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Mar, 2025 01:32 PM

राशन कार्ड भारत में एक अहम सरकारी दस्तावेज है, जो उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत सस्ते राशन की सुविधा प्राप्त करते हैं। राशन कार्ड धारकों को चावल, गेहूं, दाल, चीनी जैसी वस्तुएं...
नेशनल डेस्क: राशन कार्ड भारत में एक अहम सरकारी दस्तावेज है, जो उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत सस्ते राशन की सुविधा प्राप्त करते हैं। राशन कार्ड धारकों को चावल, गेहूं, दाल, चीनी जैसी वस्तुएं सब्सिडी पर मिलती हैं। वहीं, अब राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है।
हाल ही में दिल्ली सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए राशन कार्ड धारकों के लिए eKYC को अनिवार्य कर दिया है। यदि आपने समय रहते अपना eKYC नहीं करवाया, तो आपको राशन प्राप्त करने में समस्या आ सकती है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाएगा। तो अगर आपने अभी तक eKYC नहीं कराया है, तो तुरंत इसे करवाना जरूरी है।
eKYC करवाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का करें पालन:-
- नजदीकी राशन की दुकान पर जाएं।
- POS मशीन पर अपना फिंगरप्रिंट या OTP से पहचान कराएं।
- आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करें।
- सभी दस्तावेजों और पहचान सत्यापन के बाद आपकी eKYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- eKYC प्रक्रिया के बाद आपका राशन कार्ड सक्रिय रहेगा और आपको सब्सिडी पर राशन के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता रहेगा।
सभी राशन कार्ड धारक जल्दी से अपनी eKYC प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि कोई परेशानी न हो और उन्हें समय पर राशन मिल सके।