mahakumb

Jammu-Kashmir: 2014 विधानसभा चुनाव में PDP नंबर 1 तो BJP बनीं नंबर 2 की पार्टी, जानें कांग्रेस और NC का हाल

Edited By Yaspal,Updated: 26 Aug, 2024 09:39 PM

in 2014 assembly elections pdp became number 1 while bjp became number 2 party

आखिरकार 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां सियासी जोड़-घटाओ में जुट गई हैं

नई दिल्लीः आखिरकार 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां सियासी जोड़-घटाओ में जुट गई हैं। कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं, महबूबा मुफ्ती ने अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 हटने के बाद एक बार फिर पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे उत्साह में हैं। आइए हम आपको बताते हैं जम्मू-कश्मीर के पिछले चुनावों में किस पार्टी को कितनी सीटें और कितना मिला वोट?

2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कमाल, कांग्रेस का बुरा हाल
जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुआ था। तब 87 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। 2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी को 28 सीटों पर जीत मिली। 25 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 75 सीटों पर चुनाव लड़ा। बीजेपी को 22.98 प्रतिशत वोट के साथ महज 25 सीटों पर ही जीत मिली। बीजेपी के 40 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। जबकि कांग्रेस ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस के 12 उम्मीदवार ही चुनाव जीत पाए थे। कांग्रेस को 18.01 प्रतिशत वोट मिला था। कांग्रेस के 47 उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे।

NC गिरी औंधे मुंह, पीडीपी ने बचाई लाज
इसी प्रकार फारुख अबदुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 85 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 15 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। 29 उम्मीदवारों की जमानत डिपोजिट हो गई थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में फारुख अबदुल्ला की पार्टी को 20.77 प्रतिशत वोट मिले थे। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने 84 सीटों पर चुनाव लड़ा था। पीडीपी को 22.67 प्रतिशत वोट के साथ 28 सीटों पर जीत मिली थी। 29 सीटों पर जम्मानत जब्त हुई थी। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर पार्टी भी 60 सीटों पर चुनाव लड़ी। JKNPP को 2 प्रतिशत वोट मिले और 56 सीटों पर जमानत तक नहीं बचा पाई। वहीं, बीएसपी 50, सीपीआई 3, सीपीएम 3, एनसीपी 12, समाजवादी पार्टी 7, एलजेपी 1, जेडीएस 1, आम आदमी पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ा। क्षेत्रीय पार्टियों ने भी 2014 के विधानसभा चुनाव में दमखम दिखाने की कोशिश की।

किसी पार्टी को नहीं मिल था बहुमत
आपको बता दें कि 2014 में जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल के पास बहुमत नहीं था। तब बीजेपी ने पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और मुफ्ती मुहम्मद सईद मुख्यमंत्री बने। हालांकि, उनका कुछ महीने बाद ही देहांत हो गया। इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया। बीजेपी ने फिर पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बनीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!