Edited By Radhika,Updated: 16 Jan, 2025 05:52 PM
सैफ अली खान इस समय अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया था, जिसके चलते वे घायल हुए थे। इस घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती हॉस्पिटल...
नेशनल डेस्क: सैफ अली खान इस समय अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया था, जिसके चलते वे घायल हुए थे। इस घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले भी सैफ अपनी दो महिला दोस्तों के साथ डांस न करने के कारण मुसीबत में पड़ चुके हैं। अभिनेता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में रहते हुए एक बार में दो लड़कियां उनके साथ डांस करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर दोनों के बॉयफ्रेंड आकर झगड़ने लगे। मैंने उनसे कहा कि मैं अभी किसी के साथ भी डांस या बातचीत नहीं करना चाहता हूं लेकिन वो अग्रेसिव हो गए। एक लड़के ने व्हिस्की ग्लास के साथ अटैक किया और बोला कि, तुम्हारे पास मिलियन डॉलर का फेस है न, अब मैं इसे बर्बाद कर दूंगा। झगड़ते हुए दोनों बाथरुम तक पहुंच गए। उस वक्त मेरे चेहरे पर चोट लगी, जिससे खून बहने लगा। जब मैंने उन्हें सुलह करने के लिए कहा तो उन्होंने मुझपर हमला कर दिया। उस घटना के बाद उन्होंने किसी से भी पंगा लेने से तौबा कर ली थी।
सैफ इन दिनों अपनी नई फिल्म 'ज्वेल थीफ' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की कुछ शूटिंग बुडापेस्ट में हो चुकी है, जिसमें सैफ ने भी हिस्सा लिया। साथ ही, वह तेलुगु फिल्म 'देवरा' में भी नजर आएंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले, सैफ को 2023 में फिल्म 'आदिपुरुष' में लंकेश के किरदार में देखा गया था, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।