Edited By Rahul Singh,Updated: 12 Feb, 2025 01:11 PM
![in hyderabad stir after pieces of meat were found in hanuman temple](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_51_076585952hanumantemple-ll.jpg)
हैदराबाद में हनुमान मंदिर में मास के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्थानिय लोगों में गुस्सा फूटा। लोगों का कहना है कि अज्ञात युवकों ने यहां मास के टुकड़े फेंके हैं। श्रद्धालुओं ने पुलिस को जानकारी दे दी है और टीम छानबीन में जुट गई है।
नैशनल डैस्क : हैदराबाद में तप्पाचबूतरा इलाके हनुमान मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्थानिय लोगों में गुस्सा फूटा। लोगों का कहना है कि अज्ञात युवकों ने यहां मांस के टुकड़े फेंके हैं। श्रद्धालुओं ने पुलिस को जानकारी दे दी है और टीम छानबीन में जुट गई है। वहीं मंदिर के बाहर लोगों का प्रदर्शन जारी है। घटना से गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में इक्ठ्ठा होकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
बीजेपी नेता राजा सिंह ने हाल ही में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि फिर से मंदिरों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव और हनुमान के मंदिर में मांस के टुकड़े फेंके गए हैं। विशेष रूप से, शिवलिंग पर गौ मांस के टुकड़े डाले गए। यह घटना नटराजनगर इलाके की है। इससे पहले भी इसी मंदिर पर हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसे दबा दिया था। कल रात फिर से कुछ लोग मंदिर की दीवार से कूदकर मांस के टुकड़े फेंक गए।
राजा सिंह ने यह भी कहा कि तेलंगाना के कई मंदिरों को बार-बार टारगेट किया गया है। पुलिस इस मामले में नई स्टोरी बना रही है कि कुत्ते और बिल्लियां मंदिर में मांस के टुकड़े लेकर आईं और उसे शिवलिंग पर रखकर चली गईं। राजा सिंह ने मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर से अपील की कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर के आसपास मुस्लिम इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनकी जांच कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।