Edited By Radhika,Updated: 09 Dec, 2024 12:45 PM
जम्मू-कश्मीर में रविवार को बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है, जिससे सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। बर्फबारी के बाद घाटी के ज़्यादातर हिस्सों में तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। इस बर्फबारी के कारण स्थिति काफी खतरनाक हो गई है।
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में रविवार को बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है, जिससे सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। बर्फबारी के बाद घाटी के ज़्यादातर हिस्सों में तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। इस बर्फबारी के कारण स्थिति काफी खतरनाक हो गई है। यहां पर पर्यटकों की गाड़ियां फिसलते हुए दिखाई दे रही हैं। गनमीत यह है कि अभी तक किसी हादसे की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बर्फबारी के कारण कश्मीर के जिला राजोरी और पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाली मुगल रोड पर एहतियात के तौर पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इसके अलावा, कश्मीर को लेह से जोड़ने वाला सिंथन मार्ग और किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस कश्मीर की ओर पर्यटकों और यात्रियों को यात्रा एडवाइजरी फालो करते हुए ट्रैवल करने की सलाह दी है। वहीं बंगस घाटी में सुबह से शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला रुक-रुक जारी रहा।