Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 Feb, 2025 11:27 AM
![in mahakumbh the devotees jumped over the barricades](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_26_157236843san-ll.jpg)
प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। इस भारी भीड़ के कारण शहर के भीतर और उसके आसपास के इलाकों में अव्यवस्था फैल गई है। 9 फरवरी को, खासतौर पर शहर के विभिन्न हिस्सों...
नेशनल डेस्क: प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। इस भारी भीड़ के कारण शहर के भीतर और उसके आसपास के इलाकों में अव्यवस्था फैल गई है। 9 फरवरी को, खासतौर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर जाम देखा गया, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हुआ, बल्कि आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महाकुंभ के दौरान इतनी भारी भीड़ हो रही है कि श्रद्धालु बैरिकेडिंग कूदकर वैकल्पिक रास्तों से स्नान स्थल की ओर बढ़ने लगे हैं। कुछ श्रद्धालु ट्रॉली रिक्शा का भी सहारा ले रहे हैं ताकि वे जल्दी से संगम तक पहुंच सकें। यह स्थिति प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, और अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को संभालने में कठिनाई हो रही है। प्रशासन श्रद्धालुओं से लगातार अपील कर रहा है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।
गाड़ियों की लंबी कतारें और पार्किंग की समस्या
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की गाड़ियों ने प्रयागराज के रास्तों को जाम कर दिया है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा जैसे शहरों से आने वाली गाड़ियों की लंबी कतारें लगातार बढ़ रही हैं। शहर में स्थित पार्किंग स्थल पूरी तरह से भर चुके हैं, और जगह नहीं मिल पाने की वजह से लोग गाड़ियां खड़ी कर अपनी राहें भूल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई श्रद्धालु अपनी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी करने के बाद उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे।
इसके साथ ही, कुछ श्रद्धालु गाड़ियों को दूर पार्किंग में खड़ी करके पैदल ही संगम की ओर बढ़ने का रास्ता अपना रहे हैं। इस वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
प्रशासन का यातायात व्यवस्था सुधारने के प्रयास
महाकुंभ के दौरान प्रशासन ने यातायात को सुचारू रखने के लिए कई उपाय किए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम शहर में जगह-जगह तैनात है ताकि वाहनों का सही दिशा में मार्गदर्शन किया जा सके। हालांकि, भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण प्रशासन की सभी कोशिशें असरदार नहीं हो पा रही हैं। फिर भी, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को संभालने के लिए और प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद
महाकुंभ के दौरान आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, स्टेशन पर अत्यधिक दबाव और अव्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही संगम रेलवे स्टेशन को फिर से खोला जाएगा।
इस फैसले के बाद प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें और जंक्शन पर ट्रेनों के लिए समय पर पहुंचें।
अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था पर विचार किया है। इस कदम से यात्रियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि भीड़ पर काबू पाना अभी भी प्रशासन के लिए एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य बना हुआ है।