Edited By Pardeep,Updated: 24 Nov, 2024 10:03 PM
मणिपुर की इंफाल घाटी और जिरीबाम जिले में स्कूल और कॉलेज एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद सोमवार को फिर से खुलेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इंफालः मणिपुर की इंफाल घाटी और जिरीबाम जिले में स्कूल और कॉलेज एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद सोमवार को फिर से खुलेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में ताजा हिंसा के मद्देनजर जारी निषेधाज्ञा के कारण पिछले सप्ताह इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर, काकचिंग और जिरीबाम में स्कूल और कॉलेज बंद थे।
शिक्षा निदेशालय-स्कूल द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और केंद्रीय स्कूल समेत) में 25 नवंबर से सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू होंगी।''
एक अलग आदेश में उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने कहा, ‘‘यह आदेश दिया गया है कि राज्य विश्वविद्यालयों सहित उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थान / सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज 25 नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे।''