mahakumb

Meerut में 'Mid Day Meal' में छात्र को खिलाया गया मांस, स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा; नप गए हेडमास्टर

Edited By Yaspal,Updated: 13 Aug, 2024 07:43 AM

in meerut a student was fed meat in  mid day meal

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित एक प्राथमिक पाठशाला में सोमवार को 'मिड डे मील' के तहत दिए जाने वाले खाने में एक छात्र को कथित रूप से मांस खिलाने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित एक प्राथमिक पाठशाला में सोमवार को 'मध्याह्न भोजन योजना' के तहत दिए जाने वाले खाने में एक छात्र को कथित रूप से मांस खिलाने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित वैदवाड़ा प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन में एक छात्र को मांस खिलाने की घटना को लेकर बच्चों के परिजन के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि किसी ने उन्हें फोन पर बताया था कि प्राथमिक विद्यालय वैदवाड़ा में प्रधानाध्यापक इकबाल खान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मांस खिला रहे हैं। इस शिकायत का संज्ञान लेकर प्रकरण की जांच करवायी गई। चौधरी ने बताया कि जांच में प्रधानाध्यापक को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

चौधरी ने कहा कि प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में स्कूल के एक छात्र का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने उससे कहा था कि आज दोपहर के खाने के लिए सब्जी अच्छी नहीं आई है इसलिए वह 100 रुपये लेकर बाजार से मांस ले आए। इस पर वह मांस खरीद लाया।

छात्र का दावा है कि प्रधानाध्यापक ने उससे पूछा कि क्या वह मांस खाएगा तो उसने मना कर दिया। फिर प्रधानाध्यापक ने उसके भाई से भी यही सवाल पूछा। मना करने के बावजूद उसने उसके भाई को मांस खिलाया। घर पहुंचने पर उसने परिजन को सारी बात बताई। थाना कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपी प्रधानाध्यापक इकबाल खान के खिलाफ छात्र के परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!