Edited By Pardeep,Updated: 18 Dec, 2021 11:52 PM
कोटा की एक अदालत ने इस साल की शुरुआत में नौ दिनों तक एक किशोरी के साथ कई बार बलात्कार करने के जुर्म में शनिवार को 13 लोगों को 20-20 साल और दो अन्य को चार-चार साल की सजा
कोटाः कोटा की एक अदालत ने इस साल की शुरुआत में नौ दिनों तक एक किशोरी के साथ कई बार बलात्कार करने के जुर्म में शनिवार को 13 लोगों को 20-20 साल और दो अन्य को चार-चार साल की सजा सुनाई।
यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण प्रदान करने संबंधी अधिनियम (पोक्सो) के तहत गठित एक विशेष अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अशोक चौधरी ने यहां 15 वर्षीय एक लड़की को उसके घर से अपहरण करने और उसे झालावाड़ ले जाकर बलात्कार के वास्ते कई लोगों को बेचने को लेकर एक महिला को भी चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने 16 लोगों को सजा सुनाई जबकि कथित रूप से अपराध में शामिल 12 अन्य लोगों को बरी कर दिया।
चार नाबालिग अपराधी अभी भी स्थानीय किशोर न्याय बोर्ड में अलग से मुकदमे का सामना कर रहे हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चौधरी ने 20 साल की सजा पाने वालों पर 10-10 हजार रुपए और चार साल की सजा पाने वालों पर सात-सात हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। किशोरी के सामूहिक दुष्कर्म मामले में इस साल छह मार्च को सुकेत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
किशोरी ने शिकायत की थी कि कोटा में एक महिला बुलबुल उर्फ पूजा जैन उसे बैग खरीदने का झांसा देकर घर से ले गई थी। किशोरी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जैन उसे झालावाड़ ले गई जहां उसने एक के बाद एक कई लोगों को उसे सौंप दिया, जिन्होंने नौ दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया।