Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Nov, 2024 06:54 PM
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हाल ही में जयपुरिया अस्पताल में डॉक्टर के ड्राइवर द्वारा मरीजों को इंजेक्शन लगाने की घटना के बाद अब एक और shocking मामला सामने आया है। जोधपुर के पावटा सेटेलाइट अस्पताल में एक हेल्पर ने यूट्यूब देखकर मरीज की ECG की। यह...
नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हाल ही में जयपुरिया अस्पताल में डॉक्टर के ड्राइवर द्वारा मरीजों को इंजेक्शन लगाने की घटना के बाद अब एक और shocking मामला सामने आया है। जोधपुर के पावटा सेटेलाइट अस्पताल में एक हेल्पर ने यूट्यूब देखकर मरीज की ECG की। यह घटना दीपावली के दिन हुई जब अस्पताल में स्टाफ की कमी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हेल्पर ने यूट्यूब पर देखकर ECG करने की कोशिश की। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हेल्पर मोबाइल फोन पर यूट्यूब देखता हुआ ECG मशीन को मरीज पर लगाते हुए दिखाई दे रहा है।
क्या तुमको ECG करना आता है?
परिजनों ने जब हेल्पर को देखा, तो उनकी चिंता बढ़ गई। उन्होंने उससे कहा, "क्या तुमको ECG करना आता है? ऐसे तो तुम मरीज को मार दोगे!" हेल्पर ने सफाई दी कि त्योहार के कारण स्टाफ नहीं है और लैब टेक्नीशियन नहीं आया। वीडियो में वह यह भी कहता सुनाई देता है कि यह उसका पहली बार ECG करने का अनुभव है।
मामले की जांच की जा रही
हालांकि, अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर कुलबीर सिंह ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और वे शुक्रवार सुबह खुद अस्पताल में थे। उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में कर्मचारियों की कोई कमी नहीं है और इस मामले की जांच की जा रही है।