Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Mar, 2025 11:43 AM

सागर के एलिवेटेड कॉरिडोर पर एक अजीब घटना सामने आई जहां एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चल रही थी कि अचानक उसने 4 फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर तालाब में छलांग लगा दी। युवती को तालाब में कूदते देख राहगीर हैरान हो गए और "बचाओ-बचाओ" की आवाजें लगाने...
नेशनल डेस्क। सागर के एलिवेटेड कॉरिडोर पर एक अजीब घटना सामने आई जहां एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चल रही थी कि अचानक उसने 4 फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर तालाब में छलांग लगा दी। युवती को तालाब में कूदते देख राहगीर हैरान हो गए और "बचाओ-बचाओ" की आवाजें लगाने लगे। हालांकि आसपास खड़े लोग बचाने की बजाय अपने मोबाइल फोन से इस दृश्य का वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए।
इसी बीच एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना कपड़े उतारे और तालाब में कूद पड़ा। युवक ने तैरते हुए युवती तक पहुंचकर उसका हाथ पकड़ा और उसे पानी से बाहर खींचने की कोशिश की। युवती गहरे पानी में डूबने की कोशिश कर रही थी लेकिन युवक ने उसे सहारा देकर डूबने से बचाया। इस साहसिक बचाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग युवक की बहादुरी की जमकर सराहना कर रहे हैं।
पुलिस और तैराकी के बाद बचाई युवती की जान
सागर कोतवाली पुलिस को युवती के तालाब में कूदने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को बचाने के लिए एक नाव का सहारा लिया और उसे पानी से बाहर निकालकर कोतवाली थाने लाया। महिला की पहचान 28 साल की रवि शंकर वार्ड निवासी के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: लकवाग्रस्त मरीजों के लिए Good News: अब फिर से पैरों पर हो पाएंगे खड़े, इस देश ने कर दिखाया कमाल
काम की तलाश में निकली थी युवती
महिला ने पुलिस को बताया कि वह पहले एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी लेकिन तीन महीने पहले उसने काम छोड़ दिया था और दूसरी जगह काम की तलाश में थी। हालांकि उसे कहीं भी काम नहीं मिल रहा था। मंगलवार को वह काम की तलाश में घर से बाहर निकली थी और जैसे ही वह घर लौट रही थी उसे अचानक चक्कर आ गया और वह तालाब में गिर पड़ी।
युवक ने किया साहसिक काम
महिला की जान बचाने वाले युवक चेतन सैनी ने बताया कि वह यहां नाइट गार्ड के रूप में काम करता है और दोपहर में चक्कर लगाने के लिए तालाब के पास आ जाता है। उस दिन जब उसने देखा कि कोई महिला एलिवेटेड कॉरिडोर से कूद गई तो उसने बिना देर किए तालाब में कूदने का फैसला लिया। उसे तैरना आता था और उसे पूरा यकीन था कि अगर वह महिला के पास पहुंच गया तो उसे बचा सकता है।
वहीं यह घटना सागर में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों ने युवक की बहादुरी और तत्परता की तारीफ की है।