Edited By Pardeep,Updated: 25 Apr, 2019 03:47 AM
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होंगे। इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 7, ओडिशा की 6...
इलेक्शन डेस्क: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होंगे। इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 7, ओडिशा की 6 सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 928 उम्मीदवारों को लेकर जारी ए.डी.आर. की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 928 में से 210 यानी 23 प्रतिशत प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें से 17 फीसदी यानी 158 उम्मीदवारों पर तो गंभीर आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं। ए.डी.आर. ने उम्मीदवारों के नामांकन के समय दाखिल किए गए शपथ पत्र के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है।
अपराध का लेखा-जोखा
- 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर अपराध साबित हो चुका है
- 05 उम्मीदवारों पर हत्या के आरोप
- 24 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का आरोप
- 04 उम्मीदवारों पर फिरौती के लिए अपहरण का आरोप
- 21 उम्मीदवारों पर महिला के खिलाफ अपराध के आरोप
- 16 उम्मीदवारों पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के आरोप
भाजपा के उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा केस
पार्टी उम्मीदवार आपराधिक गंभीर
मामले आरोप
भाजपा 57 25 20
बसपा 54 11 10
कांग्रेस 57 18 09
शिवसेना 21 12 09
निर्दलीय 345 60 45