श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन, यात्री उठाएंगे स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़

Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Nov, 2023 09:00 PM

inauguration of rail coach restaurant at vaishno devi katra railway station

जम्मू एवं कश्मीर राज्य का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर  वीरवार को शुभारम्भ किया गया। इसे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन के रेल परिसर में स्थापित किया गया है। इसे...

नेशनल डेस्क (रघुनंदन पराशर): जम्मू एवं कश्मीर राज्य का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर  वीरवार को शुभारम्भ किया गया। इसे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन के रेल परिसर में स्थापित किया गया है। इसे रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स या रेलवे के फूड ऑन व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें एक परित्यक्त पुराने रेलवे कोच को रेल कोच रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है।
 

यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह सुविधा 5 वर्षों के लिए होगी।

यह रेस्टोरेंट अनेक प्रकार की खूबियों एवं विशेषताओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें आम जन एवं रेल यात्रियों को अनोखेपन का अहसास एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ फ्री वाई-फाई जैसी बेहतरीन सुविधाएँ मिलेंगी। इस अनूठी पहल का प्रारम्भ आमजन एवं रेलयात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक खानपान के व्यंजन उपलब्ध कराते हुए रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!