Edited By Harman Kaur,Updated: 31 Mar, 2025 03:27 PM

यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक मजदूर को आयकर विभाग ने 11 करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया। इस नोटिस से शख्स का परिवार सदमे में है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।
नेशनल डेस्क: यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक मजदूर को आयकर विभाग ने 11 करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया। इस नोटिस से शख्स का परिवार सदमे में है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।
'इनकम टैक्स ने भेजा 11 करोड़ 11 लाख का नोटिस'
जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम योगेश शर्मा, जो कि एक ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करते हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे योगेश की मुश्किलें और बढ़ गईं जब आयकर विभाग ने उन्हें 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपए का नोटिस भेज दिया।
'पिछले दो साल से TB से जूझ रही पत्नी...'
योगेश शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले दो वर्षों से टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। वह किराए के मकान में रहते हैं और घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उनकी स्थिति यह है कि घर का बिजली कनेक्शन तक कट चुका है, क्योंकि उनके पास बिजली का बिल भरने के लिए पैसे नहीं हैं।
'इनकम टैक्स ने पहले भेजा था 10 लाख का नोटिस'
योगेश शर्मा का कहना है कि कुछ महीने पहले आयकर विभाग ने उन्हें 10 लाख रुपए का नोटिस भी भेजा था, लेकिन इस बार का नोटिस बेहद भारी है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच कराना चाहते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके। योगेश ने सरकार से न्याय की उम्मीद जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।