गोवा में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी, चीन की साजिश बेनकाब, आंकड़ों ने खोला झूठ

Edited By Radhika,Updated: 08 Jan, 2025 12:17 PM

increase in number of tourists in goa china s conspiracy exposed

चीन के आर्थिक सूचना केंद्र द्वारा एक संदिग्ध सर्वे किए जाने और इसके बाद गोवा में पर्यटकों से जुड़ा डेटा सामने आया है। इस पड़ोसी देश ने भारत के पर्यटन क्षेत्र को लेकर एक 'साजिश' रचने की कोशिश की है।

नेशनल डेस्क: चीन के आर्थिक सूचना केंद्र द्वारा एक संदिग्ध सर्वे किए जाने और इसके बाद गोवा में पर्यटकों से जुड़ा डेटा सामने आया है। इस पड़ोसी देश ने भारत के पर्यटन क्षेत्र को लेकर एक 'साजिश' रचने की कोशिश की है।

गोवा में पर्यटन का स्तर रिकॉर्ड पर पहुंच चुका है और सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हर साल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब गोवा के पर्यटक केवल अंजुना और कैलंगुट जैसे प्रमुख स्थानों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे उत्तर में केरी से लेकर दक्षिण में कैनाकोना तक गोवा के छिपे हुए आकर्षणों की खोज कर रहे हैं। होटल भी पूरी तरह से बुक हैं।

 PunjabKesari
दिसंबर 2024 में गोवा के revenue collection में बड़ी वृद्धि देखी गई। जनवरी 2024 में गोवा के कुल राजस्व में 75.51 करोड़ रुपये का इज़ाफा हुआ था। वहीं, 2023 की इसी अवधि में गोवा ने 365.43 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इस दौरान गोवा का कुल रेवेन्यू 4249.34 करोड़ रुपये से बढ़कर 4614.77 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

PunjabKesari
GST के आंकड़ों के अनुसार, गोवा की आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार और वित्तीय विकास जारी है। दिसंबर 2024 तक, GST revenue में नौ महीनों में 9.62% की वृद्धि देखी गई, जो कर सुधारों और आर्थिक गतिविधियों की सफलता को दर्शाता है। इसके अलावा, VAT revenue में भी 6.41% की वृद्धि हुई। GST और VAT दोनों मिलाकर कुल राजस्व में 8.60% की वृद्धि दर्ज की गई।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!