mahakumb

IND vs AUS: सेमीफाइनल में होगी जोरदार भिड़ंत, जानें ICC नॉकआउट में दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Mar, 2025 01:33 PM

ind vs aus know the head to head record of both teams in icc knockouts

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 4 मार्च को दुबई में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें खिताब के करीब पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली हैं।

खेल डेस्क: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 4 मार्च को दुबई में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें खिताब के करीब पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली हैं। भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपने प्रमुख गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेलेगा। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है।

वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक दोनों टीमें 151 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें:

ICC नॉकआउट में कैसा रहा है रिकॉर्ड?

ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमें अब तक 8 बार नॉकआउट स्टेज में भिड़ी हैं, जिसमें:

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने 4-4 बार जीत दर्ज की है।
    हालांकि भारत के लिए चिंता की बात यह है कि पिछले तीन ICC नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ICC नॉकआउट हेड टू हेड

  1. 1998 - भारत जीता (चैंपियंस ट्रॉफी)

  2. 2000 - भारत जीता (चैंपियंस ट्रॉफी)

  3. 2003 - ऑस्ट्रेलिया जीता (वनडे वर्ल्ड कप फाइनल)

  4. 2007 - भारत जीता (T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)

  5. 2011 - भारत जीता (वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल)

  6. 2015 - ऑस्ट्रेलिया जीता (वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)

  7. 2023 - ऑस्ट्रेलिया जीता (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल)

  8. 2023 - ऑस्ट्रेलिया जीता (वनडे वर्ल्ड कप फाइनल)

क्या भारत तोड़ पाएगा हार का सिलसिला?

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला अहम होगा क्योंकि वह पिछले 3 नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है। आखिरी बार भारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मुकाबले में हराया था। इसके बाद 2015, 2023 WTC और 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेगी।

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी:

  • भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा।

  • ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एडम ज़म्पा और मार्नस लाबुशेन।

भारत के लिए क्या होगी जीत की कुंजी?

अगर भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो उसे कुछ खास रणनीतियां अपनानी होंगी:

  1. शुरुआती विकेट जल्दी लेना: ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को रोकने के लिए शुरुआती विकेट निकालना बेहद जरूरी होगा।

  2. मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन: टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अच्छी साझेदारी करनी होगी।

  3. स्पिन गेंदबाजों की भूमिका: रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की फिरकी ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकती है।

  4. नजरें बड़ी पारी पर: विराट कोहली और रोहित शर्मा से उम्मीद होगी कि वे बड़े स्कोर खड़े करें।

  5. डैथ ओवरों में कसी गेंदबाजी: शमी और सिराज को डैथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करनी होगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!