IND vs BAN 1st Test : ऋषभ पंत ने 634 दिन बाद टेस्ट में लगाया शतक, टूटा  MS Dhoni का रिकॉर्ड

Edited By Rahul Singh,Updated: 21 Sep, 2024 02:12 PM

ind vs ban 1st test rishabh pant break ms dhoni record

पंत ने 124 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के मारकर अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही पंत भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सबसे अधिक सर्वाधिक 90+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। पंत ने 12 बार टेस्ट में 90 से पार का आंकड़ा पार किया है।

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिली। पंत ने 634 दिनों बाद टेस्ट में वापसी की, लेकिन उनका अंदाज ऐसे दिखा जैसे मानों लगातार खेलते हुए लय में हों। पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में शतक लगाकर पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

इस मामले में निकले आगे

दरसअसल, पंत ने 124 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के मारकर अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही पंत भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सबसे अधिक सर्वाधिक 90+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। पंत ने 12 बार टेस्ट में 90 से पार का आंकड़ा पार किया है। वहीं धोनी ने 11 बार टेस्ट में 90 से अधिक रन बनाए हैं।

टेस्ट में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक 90+ स्कोर-
12 बार - ऋषभ पंत*
11 बार - एमएस धोनी


इसके अलावा उन्होंने 124 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के मारकर अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। इस के साथ, वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की। धोनी ने 90 टेस्ट में 144 पारियों में 6 शतक लगाए थे।

भारतीय विकेटकीपरों द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक :

6 - ऋषभ पंत*
6 - एमएस धोनी
3 - रिद्धिमान साहा

धवन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

पंत ने शिखर धवन का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने में धवन को पछाड़ दिया है। पंत ने 34 टेस्ट मैचों की बराबर पारियों में 2400 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। अब पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 32वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धवन 33वें स्थान पर आ गए हैं।

बता दें कि शुभमन गिल (119 नाबाद) और रिषभ पंत (109) के बीच 167 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भोजनावकाश के बाद अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर दी और बांग्लादेश को जीत के लिये 515 रन का लक्ष्य दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाये थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ढेर हो गयी थी। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रन की लीड हासिल कर ली और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!