Breaking




IND vs NZ Final: फाइनल से पहले भारत को बड़ी खुशखबरी, तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीद बढ़ी!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Mar, 2025 12:23 PM

ind vs nz final team india got good news before the final

क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, जहां रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

खेल डेस्क: क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, जहां रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है, जिससे उसकी तीसरी बार खिताब जीतने की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं।

भारत के पक्ष में पिच की परिस्थितियां?

फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में हराया था। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है और यह भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पिच 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान इस्तेमाल हुई थी और उसके बाद इसे पर्याप्त आराम दिया गया है।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कैसा था पिच का प्रदर्शन?

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, इस पिच पर तेज गेंदबाजों ने 53.4 की औसत से पांच विकेट लिए थे, जबकि स्पिनरों ने 30 की औसत से सात विकेट चटकाए थे। यह दर्शाता है कि स्पिनरों को यहां अच्छी मदद मिल सकती है। भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया था।

दुबई में नहीं बना 300 से ज्यादा का स्कोर

इस टूर्नामेंट से पहले दुबई में ILT20 लीग के भी कई मैच खेले गए थे, लेकिन किसी भी मैच में 300 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में देखा गया था, जहां भारत ने 265 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। यह दर्शाता है कि दुबई की पिच पर बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होता है और भारत की मजबूत गेंदबाजी इसे और चुनौतीपूर्ण बना सकती है।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले की झलक

भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे। भारत के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर पांच विकेट लिए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए और भारत को आसान जीत दिलाई थी।

न्यूजीलैंड को मिलेगी कड़ी चुनौती

न्यूजीलैंड एक मजबूत टीम है, लेकिन भारत की मौजूदा फॉर्म और दुबई की स्पिन-अनुकूल पिच को देखते हुए कीवी टीम को भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)

  2. शुभमन गिल

  3. विराट कोहली

  4. केएल राहुल (विकेटकीपर)

  5. सूर्यकुमार यादव

  6. हार्दिक पांड्या

  7. रवींद्र जडेजा

  8. कुलदीप यादव

  9. अक्षर पटेल

  10. जसप्रीत बुमराह

  11. मोहम्मद सिराज

क्या भारत तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीत पाएगा?

भारत इससे पहले 2002 (संयुक्त विजेता) और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है। अब उसकी नजरें तीसरी बार यह ट्रॉफी जीतने पर हैं। टीम की मौजूदा फॉर्म और परिस्थितियों को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि भारत इस बार भी विजेता बनेगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!