mahakumb

ICC Champions Trophy 2025: आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा महा मुकाबला, फैंस ने भोलेनाथ से की प्रार्थना

Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Mar, 2025 10:23 AM

ind vs nz final today indian fans offers prayers of champions trophy final 2025

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल मैच आज यानि 9 मार्च को होने जा रहा है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ने भगवान शिव के दरबार में पूजा-अर्चना शुरू कर दी है और भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

नेशनल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल मैच आज यानि 9 मार्च को होने जा रहा है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ने भगवान शिव के दरबार में पूजा-अर्चना शुरू कर दी है और भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

PunjabKesari

कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने खासतौर पर यज्ञ-हवन का आयोजन किया, ताकि भारत की टीम को जीत मिले। इस दौरान कई लोग भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वाराणसी में भी फैंस भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर जीत के लिए कामना कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कानपुर के राधा माधव मंदिर में लोग एकत्रित होकर हवन कर रहे हैं। उनके हाथों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के पोस्टर हैं, जिससे यह साफ है कि फैंस को इन खिलाड़ियों से फाइनल मैच में विशेष उम्मीदें हैं।

भारत की टीम की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीतने पर हैं। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करना चाहती है। हालांकि, न्यूजीलैंड को हल्के में लेना मुमकिन नहीं होगा, क्योंकि कीवी टीम काफी मजबूत है।

PunjabKesari

यह पहला मौका नहीं है, जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में मुकाबला हो रहा है। इससे पहले दोनों टीमें 2000 और 2021 में फाइनल में भिड़ चुकी हैं। 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। फिर 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी थी। अब यह तीसरी बार है, जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी इवेंट्स का फाइनल खेला जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!