Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Mar, 2025 01:24 PM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुकी है। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है
नेशनल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुकी है। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंची है। वहीं, न्यूजीलैंड ने चार में से तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। हालांकि, इतिहास पर नजर डालें तो नॉकआउट मुकाबलों में कीवी टीम ने हमेशा भारत को कड़ी टक्कर दी है।
नॉकआउट में न्यूजीलैंड का दबदबा
अगर नॉकआउट मुकाबलों के रिकॉर्ड की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। आइए नजर डालते हैं उन मुकाबलों पर जब भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए और कीवी टीम ने भारतीय टीम को मात दी।
-
2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल - न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता (नैरोबी)
-
2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल - न्यूजीलैंड 18 रन से जीता (मैनचेस्टर)
-
2021 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता (साउथम्प्टन)
-
2023 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल - भारत 70 रन से जीता (मुंबई)
अजेय रिकॉर्ड बनाए रखने की कोशिश
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को भी 44 रन से हराया था। अब टीम इसी लय को फाइनल में भी बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम भी मजबूत स्थिति में है और खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार होगी।
फाइनल की राह में भारत के प्रदर्शन पर एक नजर
-
20 फरवरी: बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
-
23 फरवरी: पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
-
02 मार्च: न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया
-
04 मार्च: ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
क्या टीम इंडिया ले पाएगी 24 साल पुराना बदला?
भारतीय टीम के पास इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से 24 साल पहले मिली हार का बदला लेने का मौका है। साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
हालांकि, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में अपनी एकमात्र जीत 16 महीने पहले 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में दर्ज की थी। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब एक बार फिर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी श्रेष्ठता साबित करनी होगी।