mahakumb

AAP ने कांग्रेस के सामने रखी इतनी सीटों की डिमांड, 12 जनवरी को हो सकती है अगली बैठक

Edited By Yaspal,Updated: 08 Jan, 2024 07:18 PM

india alliance aap places demand for so many seats in front of congress

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को यहां बैठक की। आप आदमी पार्टी के नेताओं के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव से...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को यहां बैठक की। आप आदमी पार्टी के नेताओं के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक सकारात्मक मानी जा रही है। दोनों पार्टियों ने उन रणनीतियों और सीटों की संख्या के बारे में चर्चा की, जिन पर वे विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती हैं। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस को 3 पंजाब में 6 सीटें ऑफर की हैं। वहीं, गुजरात और गोवा में एक-एक सीट पर चुनाव लड़ने की मांग रखी है। इसके अलावा हरियाणा में 3 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं।

दोनों पार्टियां अपने शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करके बाद एक बार फिर आमने-सामने बैठेंगी। सीट शेयरिंग को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच दूसरे दौर की बैठक 11 या 12 जनवरी को हो सकती है। अगली बैठक में सीट बंटवारे पर और ठोस चर्चा होने की संभावना है। बैठक में AAP की ओर से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए।

वहीं कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश की 5 सदस्यीय समिति ने बैठक में हिस्सा लिया। बता दें कि कांग्रेस ने इसी समिति को इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात करने के लिए अधिकृत किया है। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली भी बैठक में शामिल थे। बातचीत के बाद कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को करारा जवाब देंगे
उन्होंने कहा, ‘‘हमने आगामी चुनावों के लिए कई मुद्दों को लेकर बैठक की। बातचीत जारी रहेगी और हम फिर मिलेंगे। उसके बाद ही हम सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे। हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। हम भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे।'' बैठक में आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वासनिक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!