mahakumb

PM मोदी ने AI एक्शन समिट में कहा – इंसानों से श्रेष्ठ नहीं हो सकतीं मशीनें, भारत बना रहा खुद का बड़ा भाषा मॉडल

Edited By Tanuja,Updated: 12 Feb, 2025 04:51 PM

india building its own large language  pm modi at ai summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने मंगलवार को पेरिस (Paris) के ग्रैंड पैलेस में आयोजित  AI एक्शन समिट ( AI  Action Summit) को संबोधित करते हुए कहा कि ...

Paris: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने मंगलवार को पेरिस (Paris) के ग्रैंड पैलेस में आयोजित  AI एक्शन समिट ( AI  Action Summit) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपना खुद का "लार्ज लैंग्वेज मॉडल" (LLM) विकसित कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत की यह अनूठी सार्वजनिक-निजी साझेदारी (PPP) मॉडल  भारतीय स्टार्टअप्स को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।  उन्होंने कहा कि हमारी विविधता को ध्यान में रखते हुए भारत अपना खुद का बड़ा भाषा मॉडल बना रहा है। इसके लिए संसाधनों को मिलाकर एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल तैयार किया गया है। इससे भारतीय स्टार्टअप्स और शोधकर्ताओं को किफायती दरों पर कंप्यूटिंग पावर मिलेगी।
   

यह भी पढ़ेंः-PM मोदी और  फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत के नए वाणिज्य दूतावास का  किया  उद्घाटन
 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  भारत अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए तैयार है, ताकि AI का भविष्य सभी के लिए लाभदायक हो।" हम AI युग की शुरुआत में खड़े हैं लेकिन कोई भी मशीन इंसानों से ज्यादा बुद्धिमान नहीं हो सकती। AI का दौर मानवता के भविष्य को आकार देगा। कुछ लोग चिंतित हैं कि मशीनें इंसानों से ज्यादा बुद्धिमान हो जाएंगी, लेकिन हमारी सामूहिक नियति का नियंत्रण सिर्फ इंसानों के हाथों में है। इसी जिम्मेदारी के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए।" पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने 1.4 अरब लोगों के लिए कम लागत पर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। 

यह भी पढ़ेंः-बांग्लादेश में फिर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने तस्लीमा नसरीन की पुस्तक प्रदर्शनी पर बोला धावा (Video)

 हमारा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर खुला और सभी के लिए सुलभ है। इसका उपयोग हमारी अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाने, शासन में सुधार लाने और लोगों के जीवन को बदलने के लिए किया जा रहा है।"  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  भारत डेटा को सशक्त बनाने और उसकी सुरक्षा के लिए विशेष आर्किटेक्चर पर काम कर रहा है। "हमने डिजिटल कॉमर्स को लोकतांत्रिक और सभी के लिए सुलभ बनाया है। इसी सोच के आधार पर ‘इंडिया नेशनल AI मिशन’ की नींव रखी गई है।" 

यह भी पढ़ेंः-वजन घटाने की लोकप्रिय दवा खाने से अंधे हो रहे लोग, डॉक्टरों ने जारी की चेतावनी

 पीएम मोदी ने कहा कि भारत AI अपनाने और डेटा प्राइवेसी के लिए तकनीकी-न्यायिक समाधान (Techno-Legal Solutions) विकसित करने में अग्रणी है। "G20 की अध्यक्षता के दौरान, हमने AI को जिम्मेदारी से उपयोग करने पर वैश्विक सहमति बनाई। भारत AI अपनाने में अग्रणी है और डेटा गोपनीयता के लिए तकनीकी समाधान विकसित कर रहा है। हमारे पास दुनिया के सबसे बड़े AI टैलेंट पूल्स में से एक है। भारत AI के भविष्य को सभी के लिए लाभदायक बनाने के लिए अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए तैयार है।" 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!